Technical Glitch से ट्रेडर्स को नहीं होगा नुकसान; SEBI ने लॉन्च किया IRRA प्लेटफॉर्म, जानें कैसे करेगा काम
माधबी पुरी बुच ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. ये प्लेटफॉर्म इन्वेस्टर और ट्रेडर को टेक्निकल ग्लिच की वजह से होने वाले नुकसान से बचाएगा.
बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए सेबी की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. ये प्लेटफॉर्म इन्वेस्टर और ट्रेडर को टेक्निकल ग्लिच की वजह से होने वाले नुकसान से बचाएगा. वित्तीय बाजारों में जोखिम न्यूनीकरण एक सदाबहार विषय है और विभिन्न प्रकार के जोखिमों को दूर करने के लिए नियामकों द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं. बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब टेक्निकल ग्लिच की वजह से इन्वेस्टर और ट्रेडर्स का भारी नुकसान हो जाता है.
इन्वेस्टर्स को नुकसान से बचाएगा!
आईआरआरए प्लेटफॉर्म एक ऐसी पहल है, जिसे सेबी के मार्गदर्शन में मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) द्वारा प्राथमिक साइट और डिजास्टर रिकवरी साइट दोनों पर ट्रेडिंग सदस्य के अंत में तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में निवेशकों के सामने आने वाले जोखिम को कम करने के लिए संकल्पित और कार्यान्वित किया गया है.
एमआईआई ने 3 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी रूप से आईआरआरए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और बड़े पैमाने पर निवेशकों के लाभ के लिए सोमवार को आधिकारिक तौर पर आईआरआरए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.
Algo और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए नहीं होगा प्लेटफॉर्म
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यह प्लेटफ़ॉर्म अपने निवेशकों के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंटरनेट-आधारित ट्रेडिंग और सुरक्षा ट्रेडिंग का समर्थन करने वाले ट्रेडिंग सदस्यों के लिए उपलब्ध है. हालांकि, आईआरआरए एल्गो ट्रेडिंग और संस्थागत ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
कैसे काम करेगा ये प्लेटफॉर्म?
आईआरआरए को ट्रेडिंग सदस्यों द्वारा तब लागू किया जा सकता है जब उन्हें किसी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है, इससे प्राथमिक साइट और डिजास्टर रिकवरी साइट, जहां प्रासंगिक हो, दोनों एक्सचेंजों से ग्राहकों को सेवा देने की उनकी क्षमता प्रभावित होती है.
लागू होने और बुनियादी जांच के बाद प्लेटफ़ॉर्म सभी ट्रेडिंग स्थानों से ट्रेडिंग सदस्य के ट्रेडों को डाउनलोड करता है और आईआरआरए तक पहुंचने के लिए एक लिंक के साथ इंटरनेट ट्रेडिंग या वायरलेस तकनीक का उपयोग करने वाले निवेशकों को एसएमएस/ईमेल भेजता है. इस लिंक का उपयोग करने वाले निवेशक अपने निवेश की स्थिति, ऑर्डर आदि की समीक्षा कर सकते हैं और पदों को बंद करने या बंद करने के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.
06:08 PM IST