बीते हफ्ते सेंसेक्स 180 अंक फिसला, TCS को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान; मार्केट कैप 26308 करोड़ रुपए घटा
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. BSE के मार्केट कैप में करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है. सबसे ज्यादा नुकसान TCS को हुआ. इसका मार्केट कैप 26308 करोड़ रुपए घटा.
बीते हफ्ते सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 65828 अंकों पर बंद हुआ. इस गिरावट के कारण BSE के मार्केट कैप में 1.3 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,586.88 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान TCS और इन्फोसिस को हुआ.
TCS का मार्केट कैप 26308 करोड़ रुपए घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,308.58 करोड़ रुपए घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपए रह गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 25,296.43 करोड़ रुपए घटकर 5,95,597.10 करोड़ रुपए पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 5,108.05 करोड़ रुपए घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपए रह गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,865.08 करोड़ रुपए घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 2,008.74 करोड़ रुपए का नुकसान रहा और यह 11,57,145.86 करोड़ रुपए पर आ गया.
बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 20413 करोड़ का उछाल
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 20,413.41 करोड़ रुपए बढ़कर 4,73,186.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,520.13 करोड़ रुपए बढ़कर 5,19,279.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,526.52 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,54,207.44 करोड़ रुपए रही.
ICICI Bank के मार्केट कैप में 1296 करोड़ रुपए का उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 1,296.63 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 6,66,728.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 535.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,34,316.52 करोड़ रुपए रही. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:39 PM IST