इश्यू प्राइस पर मिल रहा है ₹100 सस्ता ये स्टॉक, ब्रोकरेज को भी पसंद; मिलेगा तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. बाजार में क्वालिटी स्टॉक हलचल दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का है. शेयर मिड मार्च से अब तक करीब 50 फीसदी चढ़ चुका है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. बाजार में क्वालिटी स्टॉक हलचल दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का है. शेयर मिड मार्च से अब तक करीब 50 फीसदी चढ़ चुका है. इसका शेयर लिस्टिंग के बाद तेजी से ऊपर गया और फिर तेजी गिर गया. सालभर पहले शेयर 76 रुपए के इश्यू प्राइस से भी नीचे गिरकर 40 रुपए तक फिसल गया. लेकिन पॉजिटिव ट्रिगर के चलते एक बार फिर शेयर में एक्शन है. BSE पर 7 जून को शेयर ने 74 रुपए का लेवल टच किया. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं.
₹100 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
Morgan Stanley ने Zomato के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 85 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. बता दें कि IPO की लिस्टिंग 23 जुलाई, 2021 को हुई थी. शेयर 76 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपए लिस्ट हुआ था. शेयर का भाव 16 नवंबर, 2021 को 169 रुपए तक भी गया, लेकिन जोरदार बिकवाली के चलते शेयर जुलाई, 2022 में 40 रुपए तक भी फिसला. हालांकि, 1 जून, 2022 के बाद भाव पहली बार 76 रुपए के पार पहुंच गया है.
Zomato शेयर की कीमतों में एक्शन
तारीख शेयर प्राइस (₹)
इश्यू प्राइस 76
23 जुलाई, 2021 125
16 नवंबर, 2021 169
27 जुलाई, 2022 40.6
मौजूदा भाव 75
Zomato का IPO
TRENDING NOW
QIB : 52x
NII : 33x
Retail : 7.5x
Total : 38x
Zomato से जुड़ी अहम खबरें
- अलीबाबा ग्रुप, Uber, टाइगर ग्लोबल ने हिस्सेदारी बेची
- जोमाटो ने अगस्त, 2022 में blinkit का अधिग्रहण किया
- Siddharth Jhawar, Rahul Ganjoo, Mohit Gupta, Gunjan Patidar जैसे टॉप मैनेजमेंट ने छोड़ी कंपनी
Zomato के फाइनेंशियल में दिखा बदलाव
- Q2FY23 में कंपनी के फूड डिलीवरी सेगमेंट ने अडजस्टेड EBITDA पर किया breakeven
- Q4FY23 में कंपनी ने Ex-quick कॉमर्स अडजस्टेड EBITDA पर किया breakeven
तिमाही Food Delivery (Cr) Adjsuted EBITDA(cr)
Q4FY23 78 -175
Q3FY23 23 -265
Q2FY23 2 -192
Q1FY23 -113 -150
Q4FY22 -189 -225
Q3FY22 -221 -272
Q2FY22 -229 -310
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 AM IST