Yatra Online IPO Listing: मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय कहा - लिस्टिंग के बाद टूटे तब ही खरीदें शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि Yatra Online IPO बहुत बड़े जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए है. उनको भी लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी पूरी तरह प्रॉफिट में आना बाकी है.
Yatra Online IPO Listing: इक्विटी मार्केट में गुरुवार (28 सितंबर) को नए शेयर की एंट्री हुई. डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एयर टिकटिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी Yatra Online का शेयर डिस्काउंट के साथ दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ.
BSE पर शेयर 8.45% के डिस्काउंट के साथ 130 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 10.2% के डिस्काउंट पर 127.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 142 रुपए था. कंपनी ग्राहकों को बुकिंग फैसिलिटी समेत अन्य उससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है. Yatra Online IPO का साइज 775 करोड़ रुपए था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO के दौरान ही कहा था कि ज्यादा रिस्क वाले निवेशक ही अप्लाई करें. बता दें कि यह 2023 में सबसे कम सब्सक्रिप्शन पाने वाला IPO है. उन्होंने कहा कि अगर लिस्टिंग के बाद कोई गिरावट आए तो ही खरीदारी की राय है. नहीं तो इंतजार करने की सलाह है.
Yatra Online IPO
- 15 से 20 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : ₹135-142/शेयर
- इश्यू साइज: 775 करोड़ रुपए
- OFS: 173 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 105 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,910
- सब्सक्रिप्शन: 1.66 गुना
अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि Yatra Online को अभी पूरी तरह प्रॉफिट में आना बाकी है. हालांकि, शुरुआत दिखें हैं कि कंपनी मुनाफे में आई है, लेकिन अभी भी ट्रैक रिकॉर्ड देखना है. क्योंकि मुनाफे में आने के लिए कंपनी ने लंबा समय लगाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 AM IST