Yatra Online IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने निवेशकों को दी ये सलाह
Yatra Online IPO: प्राइमरी मार्केट में Yatra Online IPO का 18 सितंबर को दूसरा दिन है. निवेशकों ने पहले दिन तक सुस्त रिस्पांस दिया. यही वजह रही कि IPO केवल 17 फीसदी ही भर पाया.
Yatra Online IPO: प्राइमरी मार्केट में Yatra Online IPO का 18 सितंबर को दूसरा दिन है. निवेशकों ने पहले दिन तक सुस्त रिस्पांस दिया. यही वजह रही कि IPO केवल 17 फीसदी ही भर पाया. यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एयर टिकटिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि ग्राहकों को बुकिंग फैसिलिटी समेत अन्य उससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है. Yatra Online IPO के जरिए 775 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 602 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही 173 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल यानी OFS से जुटाए जाएंगे.
Yatra Online IPO पर मार्केट गुरु की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Yatra Online IPO बहुत बड़े जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए है. उनको भी लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी पूरी तरह प्रॉफिट में आना बाकी है. हालांकि, शुरुआत दिखें हैं कि कंपनी मुनाफे में आई है, लेकिन अभी भी ट्रैक रिकॉर्ड देखना है. क्योंकि मुनाफे में आने के लिए कंपनी ने लंबा समय लगाया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक इस समय IPO को Avoid कर लिस्टिंग के बाद खरीदारी कर सकते हैं.
📌#IPOAlert : Yatra Online IPO का आज दूसरा दिन
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2023
20 सितंबर तक खुला रहेगा IPO, प्राइस बैंड: ₹135-142/शेयर
कंपनी में पॉजिटिव और निगेटिव क्या हैं?
यात्रा ऑनलाइन IPO में निवेशक क्या करें?
देखें अनिल सिंघवी की राय@AnilSinghvi_ #YatraOnlineIPO #PrimaryMarket #StockMarket pic.twitter.com/2pBQIHvdA2
Yatra Online IPO
- 15 से 20 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹135-142/शेयर
- लॉट साइज: 105 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,910
रिटेल निवेशकों के लिए जरूरी डीटेल्स
DRHP फाइलिंग के मुताबिक एक लॉट में निवेशकों को 105 शेयर मिलेंगे. इसके लिए 14,910 रुपए का पेमेंट करना होगा. कंपनी ने प्रति शेयर 135 -142 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. जबकि कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना होगा. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है.
एंकर निवेशकों से जुटाए 348 करोड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Yatra Online ने एंकर निवेशकों से 15 सितंबर को 348.75 करोड़ रुपए जुटाए. एकंर निवेशकों में ICICI Pru (20.07%), Mirae Asset MF (11.47%) , Tata MF (11.47%), Bandhan MF (8.88%), Max Life (6.17%), Bajaj allianz Life Insurance (5.73%) जैसे नाम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:02 AM IST