₹25 तक जाएगा ये टेलीकॉम स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिया बुल केस टारगेट; 1 साल में 80% उछला
Vodafone Idea Stock Outlook: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (CITI ) ने वोडाफोन आइडिया पर 25 रुपये का बुल केस टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह टेलीकॉम स्टॉक करीब 80 फीसदी का उछल चुका है.
Citi on Vodafone Idea
Citi on Vodafone Idea
Vodafone Idea Stock Outlook: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार (8 मई) को वोडाफोन आइडिया के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. स्टॉक में एक पॉजिटिव मूवमेंट दिख रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (CITI ) ने वोडाफोन आइडिया पर 25 रुपये का बुल केस टारगेट दिया है. टेलीकॉम इंडस्ट्री के मौजूदा स्ट्रक्चर में सरकार का भरोसा, कंपनी का इक्विटी से फंड जुटाना और टैरिफ दरों में इजाफा, बुल केस के लिए ये 3 ट्रिगर्स अहम होंगे. बीते एक साल में यह टेलीकॉम स्टॉक करीब 80 फीसदी का उछल चुका है.
Vi: बुल केस में Citi ने क्यों दिया ₹25 का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म CITI ने वोडाफोन आइडिया पर 15 रुपये के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. लेकिन, बुल केस में Citi ने 25 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है. मंगलवार (7 मई)को 12 रुपये पर स्टॉक की क्लोजिंग थी. इस तरह शेयर करीब 110 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी से FY28 तक 250 रुपये ARPU होने से कंपनी को फायदा होगा. इसमें सब्सक्राइबर जोड़ने बूस्ट मिलेगा. कंपनी के AGR डेट में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट की उम्मीद है. कंपनी को FY28 तक नेट डेड/EBITDA 5x होने से फायदा होगा.
Citi ने और क्या कहा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वोडाफोन आइडिया पर सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का 3-प्लेयर टेलीकॉम इंडस्ट्री स्ट्रक्चर को बरकरार रखने पर भरोसा है. कंपनी की ओर से इक्विटी के जरिए 20,000 करोड़ जुटाने से शेयर में फिर जान आ गई है. वहीं, 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज के जरिये पूंजी आने से और मजबूती मिलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को 4G कवरेज और 5G रोलआउट से फायदा मिलेगा. कंपनी का फोकस टैरिफ में बढ़ोतरी करने और सब्सक्राइबर में गिरावट को रोकने पर है. FY25/26 के EBITDA स्तरों को 5/18% बढ़ाया है.
Vodafone Idea Share Price History
वोडफोन आइडिया के शेयर की चाल पर नजर डालें तो बीते एक साल में अच्छाखासा उछाल आया है. स्टॉक ने सालभर में 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2024 में अब तक शेयर 26 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
बीते 6 महीने में स्टॉक का 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है. BSE पर वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई 18.42 और लो 6.54 है. कंपनी का मार्केट कैप 84,899 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बुधवार को शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST