Vodafone Idea के शेयर में लगा अपर सर्किट; जानें किस वजह से 'रॉकेट' बना Stock
Vodafone Idea Share Price: वीकेंड पर कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी थी कि उसने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30,000 करोड़ की मेगा डील की. ये कंपनी के ₹55,440 करोड़ के कैपेक्स प्लान का हिस्सा है.
Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम स्टॉक Vodafone Idea के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलने के बाद ताबड़तोड़ तेजी नजर आई और स्टॉक में अपर सर्किट लग गया. पिछले हफ्ते AGR बकाये की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद शेयर दो दिनों में 24% तक गिर गया था और एक बार को 10 रुपये के लेवल के नीचे चला गया था. लेकिन कंपनी की ओर से बड़े कैपेक्स प्लान के चलते यहां एक फिर से तेजी दिख रही है.
Vodafone Idea Share Price
सोमवार को शेयर पिछली क्लोजिंग 10.48 के मुकाबले 11.35 पर खुला और 11.52 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. शेयर 10:30 के आसपास 6% की तेजी के साथ 11.11 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. अगर इसके पिछले परफॉर्मेंस को देखें तो ये पिछले 5 दिनों में 15% गिरा है. अगर आज की रिकवरी को हटा दें तो इसमें करीब 25% की गिरावट आई थी. 1 महीने में इसकी गिरावट 29% की हो गई है. वहीं, 6 महीने में ये 16% के गिरावट पर चल रहा है. इस साल अभी तक शेयर 34% गिर चुका है.
Vodafone Share Price क्यों चढ़ें? (Why is Vodafone share up)
दरअसल, वीकेंड पर कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी थी कि उसने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30,000 करोड़ की मेगा डील की. ये कंपनी के ₹55,440 करोड़ के कैपेक्स प्लान का हिस्सा है. अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए करार किया है. ये वोडाफोन आईडिया का अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश है. इसके साथ ही ये यह इस साल किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ओर से की गई सबसे बड़ी डील है. 4G सब्सक्राइबर, 5G नेटवर्क को बढ़ाने के लिए करार किया गया है. इसके साथ ही ये सैमसंग के साथ नयी पार्टनरशिप की शुरुआत है. अप्रैल में FPO के ज़रिये कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. अभी 25,000 करोड़ का कर्ज जुटाने के लिए बैंकों के साथ बात-चीत जारी है. आज कंपनी की 2:30 बजे कॉनकॉल है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ViL के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है और यह एक नए दौर की शुरुआत है. उन्होंने कहा, ''इसके बाद से वीआईएल उद्योग के वृद्धि अवसरों में प्रभावी रूप से भाग लेने के लिए एक कुशल बदलाव करेगा. नोकिया और एरिक्सन शुरुआत से ही हमारे साझेदार रहे हैं और यह उस निरंतर साझेदारी में एक और मील का पत्थर है.'' उन्होंने कहा, ''सैमसंग के साथ अपनी नई साझेदारी शुरू करके हमें खुशी हो रही है. हम 5जी युग में आगे बढ़ने के साथ अपने सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.''
11:11 AM IST