Dividend Stock: निवेशकों की फिर चमकी किस्मत! मेटल सेक्टर की ये कंपनी दे रही 1750% का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर तय किया गया है. वेंदाता की ओर से FY23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. इससे पहले वेदांता ने मई, 2022 में 31.5 रुपए का पहला डिविडेंड दिया था.
सुस्त बाजार में कमाई की तलाश खत्म होने वाली है. मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Share Price) ने FY23 के लिए तीसरे डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. निवेशकों को प्रति शेयर डिविडेंड का फायदा लेने के लिए रिकॉर्ड डेट अहम है. रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि इस दिन तक कंपनी के पास रिकॉर्ड जमा हो जाता है कि किन-किन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं और किन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायदा देना है.
शेयरहोल्डर्स को कितना मिलेगा डिविडेंड?
वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यानी FY23 के लिए प्रति शेयर 1 रुपए के फेस वैल्यू पर निवेशकों को 1750 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी इसके लिए 6,505 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी.
Vedanta Dividend
डिविडेंड 17.50 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर
FY23 में तीसरे डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर तय किया गया है. वेंदाता की ओर से FY23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. इससे पहले वेदांता ने मई, 2022 में 31.5 रुपए का पहला डिविडेंड दिया था. उसके बाद शेयरहोल्डर्स को दूसरा डिविडेंड जुलाई में 19.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था.
महीनेभर में शेयर 10% चढ़ा
तीसरे डिविडेंड ऐलान के बाद शेयर का डिविडेंड यील्ड बढ़कर 14.52 फीसदी हो गई है. एक्सचेंज पर वेदांता का शेयर करीब एक फीसदी की मजबूती के साथ 310.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. महीनेभर में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 53 फीसदी रही. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंसो PAT 2690 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:31 PM IST