मार्केट लीडर है यह स्मॉल फाइनेंस बैंक, बंपर रिजल्ट के बाद 40% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह; ₹45 में मिल रहा शेयर
स्मॉल फाइनेंस बैंक कैटिगरी में Ujjivan Small Finance Bank की असेट क्वॉलिटी शानदार है और अपने सेगमेंट की यह लीडर कंपनी है. Q1 में ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया. ब्रोकरेज ने 40% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह दी है.
स्मॉल फाइनेंस बैंक सेगमेंट में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) मार्केट लीडर है. 27 जुलाई को इस SFB ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. बैंक के प्रॉफिट में 60 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. बैंक ने 324 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया जो अब तक किसी भी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है. अपनी कैटिगरी में इसकी असेट क्वॉलिटी भी पीयर्स के मुकाबले मजबूत स्थिति में है. आज यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी के उछाल के साथ 45 रुपए (Ujjivan Small Finance Bank share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक साल में इसने 130 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Ujjivan Small Finance Bank असेट क्वॉलिटी
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का पहली तिमाही में ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 2.62 फीसदी रहा. नेट NPA नेट एडवांस का 0.06 फीसदी रहा. फंड्स इंडिया ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इक्विटास SFB का नेट NPA 1.14%, सूर्योदय एसएफबी का नेट NPA 1.55%, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट NPA 0.42%, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट NPA 0.39% है.
Ujjivan Small Finance Bank का Q1 रिजल्ट कैसा रहा?
अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट (Ujjivan Small Finance Bank results) की बात करें तो NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम तिमाही आधार पर 7 फीसदी और AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 5 फीसदी बढ़ा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 10 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती दर्ज की गई. बैंक फ्रेंचाइजी बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है. पहली तिमाही में 30 से अधिक ब्रांच खोले गए. नेट प्रॉफिट 60.3 फीसदी उछाल के साथ 324 करोड़ रुपए रहा. NII सालाना आधार पर 32 फीसदी उछाल के साथ 793 करोड़ रुपए रहा. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 9.2 फीसदी पर आ गया. GNPA सालाना आधार पर 6.51 फीसदी से घटकर 2.62 फीसदी पर आ गया. वहीं, NNPA 0.11 फीसदी से घटकर 0.06 फीसदी पर आ गया. ग्रॉस एनपीए 596.54 करोड़ रुपए का रहा जबकि नेट एनपीए 12.62 करोड़ रुपए का है.
Ujjivan Small Finance Bank share target price
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 60 रुपए का दिया है. पुराना टारगेट प्राइस 40 रुपए का था, जिसे 50 फीसदी से अपग्रेड किया गया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 40 फीसदी ज्यादा है. एमके ग्लोबल ने टारगेट प्राइस 16 फीसदी अपग्रेड कर 58 रुपए का कर दिया है.
Ujjivan Small Finance Bank Outlook
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 8700 करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में तीन महीने में 56 फीसदी और छह महीने में 66 फीसदी और 12 महीने में 133 फीसदी का उछाल आया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि FY2024 में ओवरऑल NII 3280 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1890 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 1220 करोड़ रुपए रह सकता है. इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.7 फीसदी, FPI और MF की हिस्सेदारी 3.9 फीसदी और 7.1 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST