खुशखबरी! Ujjivan SFB ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, फटाफट देखें कितना होगा फायदा
FD Interest Rate: वरिष्ठ नागरिकों (Senion Citizens) को पहले की ही तरह एफडी की नियमित दरों के अलावा, अतिरिक्त 0.50% का ब्याज मिलता रहेगा.
FD Interest Rate: स्मॉल फाइनेंस बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने अपने 9 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.50% कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों (Senion Citizens) को पहले की ही तरह एफडी की नियमित दरों के अलावा, अतिरिक्त 0.50% का ब्याज मिलता रहेगा.
Ujjivan SFB: इनको मिलेगा 0.20% एक्स्ट्रा ब्याज
उज्जीवन ने सामान्य ग्राहकों के लिए 12 महीने की अवधि पर 8.25% की उच्चतम ब्याज दर को जारी रखा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, एनआर (गैर-निवासी) ग्राहकों सहित व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए प्लैटिना डिपॉजिट पर 0.20% का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 1 शेयर के बदले 5 फ्री शेयर देगी सोलर पंप बनाने वाली ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 400% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उज्जीवन एसएफबी (Ujjivan Small Finance Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संजीव नौटियाल ने कहा, हमें खुशी है कि हमने अपने उन ग्राहकों के लिए एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में संशोधन किया है, जो कम अवधि के लिए अधिक ब्याज दर चाहते हैं. इस बढ़ोतरी के साथ, उज्जीवन एसएफबी अब भी उन बैंकों में शामिल है जो टर्म डिपॉजिट्स पर सबसे ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
Ujjivan SFB: नई दरें
- संशोधित अवधि के तहत, 9 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर पहले के 7.00% से बढ़कर अब 7.50% हो गई है.
- 12 महीने की अवधि के लिए, नियमित ग्राहकों को 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% की ब्याज दर पहले की तरह मिलेगी.
- प्लैटिना एफडी पर ग्राहकों को अतिरिक्त 0.20% ब्याज का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ₹200 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर ने लगाई छलांग, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 133% रिटर्न
07:50 PM IST