साधारण से सेविंग अकाउंट पर आप ले सकते हैं FD वाला ब्याज, बस बैंक जाकर ये एक काम करना होगा
अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी को जुड़वा लें तो आपको रकम पर एफडी वाला इंटरेस्ट मिलने लगेगा. मगर इसका लाभ लेने के लिए आपको ये सर्विस इनेबल करानी होती है. यहां जानिए इसके बारे में-
Auto Sweep Facility: बैंक में हम सभी अपना सेविंग्स अकाउंट ओपन करवाते हैं क्योंकि सैलरी से लेकर किसी भी तरह के कैश ट्राजैक्शंस करना हो या सरकारी स्कीम का फायदा लेना हो, बैंक के सेविंग्स अकाउंट के बिना काम नहीं चलता. ज्यादातर लोगों के सेविंग्स अकाउंट में कुछ न कुछ बचत तो जरूर होती है, जिसे वो ये सोचकर रखते हैं कि अचानक से आया खर्च इस बचत से पूरा किया जा सकता है.
बैंकों में आपके पैसों पर समय-समय पर ब्याज भी मिलता है, लेकिन ये ब्याज बहुत ज्यादा नहीं होता. 2.5% से 4% के आसपास होता है. अलग-अलग बैंक सेविंग्स अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज देते हैं. लेकिन अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में एक फैसिलिटी को जुड़वा लें तो आपको रकम पर एफडी वाला इंटरेस्ट मिलने लगेगा. मगर इसका लाभ लेने के लिए आपको इसमें ये सर्विस इनेबल करानी होती है. यहां जानिए इसके बारे में-
जानिए आखिर ये कौन सी सुविधा है?
हम बात कर रहे हैं ऑटो-स्वीप फैसिलिटी की. अगर आप इसे अपने सेविंग्स अकाउंट में जुड़वा लेते हैं तो आपके बचत खाते में एक ऑटोमेटेड फीचर जुड़ जाता है. इसमें सेविंग्स अकाउंट में एक लिमिट तय कर दी जाती है. उस लिमिट से अधिक जितनी भी रकम होगी, वो अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में कन्वर्ट हो जाती है और उतने अमाउंट पर आपको एफडी का ब्याज मिलता है. वहीं अकाउंट में उस लिमिट से कम बैलेंस होने पर FD वाला पैसा अपने आप सेविंग अकाउंट में लौट आता है. इस तरह आप अपने एक ही अकाउंट पर सेविंग अकाउंट और एफडी दोनों का फायदा मिलता रहता है.
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी के फायदे
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आमतौर पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वो एफडी के मुकाबले काफी कम होता है, लेकिन एफडी पर आपको 5 से 7 % भी ब्याज मिल सकता है. ऐसे में ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़वाने पर आप सेविंग अकाउंट पर एफडी के जरिए अच्छा रिटर्न ले सकते हैं. इसके अलावा जब आप कोई एफडी करवाते हैं तो उसका मैच्योरिटी पीरियड होता है. अगर आप बीच में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होती है. लेकिन सेविंग अकाउंट में जब ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़ती है तो आप ऐसे किसी लॉक-इन पीरियड के बंधन में नहीं रहते. आप जब चाहें अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
कैसे चालू होगी यह सर्विस?
बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग माध्यम देते हैं. हम यहां SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी चालू कराने का तरीका बता रहे हैं. एसबीआई ग्राहक इसे इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं. जानिए इसका प्रोसेस-
- इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाएं.
- ड्रॉप डाउन मेनू से 'More' ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा. यहां इसके लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें. यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा.
- इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें. आपको यहां पर OTP डालना होगा या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा. आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा.
YONO ऐप पर यह फीचर कैसे करेंगे इनेबल
- मोबाइल ऐप पर जाएं और मेनू से e-fixed deposit का ऑप्शन खोलें.
- यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें.
- सबमिट करें. इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. बैंक की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा.
08:15 AM IST