Savings Account में जुड़वा लीजिए ये फीचर, फिर अपनी सेविंग्स पर उठाते रहिए FD वाला ब्याज
सेविंग्स अकाउंट में हम जो भी पैसा जमा करते हैं, उस पर समय-समय समय पर ब्याज दिया जाता है. लेकिन ये ब्याज काफी कम होता है. लेकिन ऑटो स्वीप फैसिलिटी के जरिए हम सेविंग्स अकाउंट पर FD वाला ब्याज ले सकते हैं.
बैंक में अकाउंट सभी का होता है. सभी को पता होगा कि सेविंग्स अकाउंट में हम जो भी पैसा जमा करते हैं, उस पर समय-समय समय पर ब्याज दिया जाता है. लेकिन ये ब्याज काफी कम होता है. आमतौर पर ये 2.5% से 4% के आसपास होता है. लेकिन ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर ही FD वाले ब्याज का फायदा ले सकते हैं. इस फैसिलिटी का फायदा लेने के लिए आपको अकाउंट में ये सर्विस इनेबल करानी होती है. यहां जानिए इसके बारे में-
क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी अगर आप इसे अपने सेविंग्स अकाउंट में जुड़वा लेते हैं तो आपके बचत खाते में एक ऑटोमेटेड फीचर जुड़ जाता है. इसमें सेविंग्स अकाउंट में एक लिमिट तय कर दी जाती है. उस लिमिट से अधिक जितनी भी रकम होगी, वो अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में कन्वर्ट हो जाती है और उतने अमाउंट पर आपको एफडी का ब्याज मिलता है. वहीं अकाउंट में उस लिमिट से कम बैलेंस होने पर FD वाला पैसा अपने आप सेविंग अकाउंट में लौट आता है. इस तरह आप अपने एक ही अकाउंट पर सेविंग अकाउंट और एफडी दोनों का फायदा मिलता रहता है.
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी के फायदे
आमतौर पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वो एफडी के मुकाबले काफी कम होता है, लेकिन एफडी पर आपको 5 से 7 % भी ब्याज मिल सकता है. ऐसे में ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़वाने पर आप सेविंग अकाउंट पर एफडी के जरिए अच्छा रिटर्न ले सकते हैं. इसके अलावा जब आप कोई एफडी करवाते हैं तो उसका मैच्योरिटी पीरियड होता है. अगर आप बीच में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होती है. लेकिन सेविंग अकाउंट में जब ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़ती है तो आप ऐसे किसी लॉक-इन पीरियड के बंधन में नहीं रहते. आप जब चाहें अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
कैसे चालू होगी यह सर्विस?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग माध्यम देते हैं. हम यहां SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी चालू कराने का तरीका बता रहे हैं. एसबीआई ग्राहक इसे इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं. जानिए इसका प्रोसेस-
- इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाएं.
- ड्रॉप डाउन मेनू से 'More' ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा. यहां इसके लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें. यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा.
- इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें. आपको यहां पर OTP डालना होगा या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा. आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा.
YONO ऐप पर यह फीचर कैसे करेंगे इनेबल
- मोबाइल ऐप पर जाएं और मेनू से e-fixed deposit का ऑप्शन खोलें.
- यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें.
- सबमिट करें. इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. बैंक की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा.
08:51 AM IST