Realty Stocks बनाएंगे पैसा! इन 2 शेयरों पर बुलिश ब्रोकरेज
Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने तीन प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों DLF, Prestige Estates और Oberoi Realty पर कवरेज की शुरुआत की है.
Stocks to BUY: रियल्टी शेयरों में लगातार अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते निफ्टी पर रियल्टी इंडेक्स पर बढ़त देखी गई है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म UBS ने 3 रियल एस्टेट कंपनियों पर कवरेज शुरू की है, जिसमें DLF और Prestige Estates को 'BUY' की रेटिंग दी है. तो जो निवेशक चढ़ते बाजार में अच्छे स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं, वो ब्रोकरेज स्टॉक्स पर नजर डाल सकते हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने तीन प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों DLF, Prestige Estates और Oberoi Realty पर कवरेज की शुरुआत की है.. UBS ने DLF और Prestige Estates को 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दी है, जबकि Oberoi Realty को 'न्यूट्रल' (Neutral) करार दिया है.
क्यों रियल एस्टेट सेक्टर है फोकस में?
UBS का मानना है कि रियल एस्टेट सेक्टर मजबूत ग्रोथ ट्रिगर्स के साथ स्टेबल ग्रोथ के लिए तैयार है. COVID के बाद से रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में तेजी आई है, जिससे वॉल्यूम ग्रोथ के ट्रिगर्स मजबूत हुए हैं. महामारी के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट में आई अनिश्चितता अब खत्म हो चुकी है. सेक्टर अब स्टेबल और लॉन्ग टर्म ग्रोथ की ओर बढ़ रहा है.
DLF पर क्या है राय?
TRENDING NOW
UBS का कहना है कि अल्ट्रा-लक्ज़री सेगमेंट में मार्केट लीडर: DLF का अल्ट्रा-लक्ज़री सेगमेंट और मजबूत एक्जीक्यूशन रिकॉर्ड इसे बाजार में अलग बनाते हैं. कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों में मजबूत पाइपलाइन है. कंपनी के पास ₹41,000 करोड़ की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है.
एन्युटी रेंटल ग्रोथ भी पॉजिटिव है. FY24-29E के दौरान 15% के CAGR से एन्युटी रेंटल बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली-NCR पर निर्भरता कम करने के लिए DLF ने मुंबई में एंट्री की है. 1 साल का फॉरवर्ड P/B रेशियो 4.3x के साथ वैल्यूएशन आकर्षक है.
Prestige Estates पर क्या है राय?
Prestige Estates को विभिन्न सेगमेंट में मौजूदगी का लाभ मिलेगा. UBS ने इसे 'BUY' की रेटिंग दी है, क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों क्षेत्रों में बेहतर है.
Oberoi Realty पर न्यूट्रल राय क्यों?
Oberoi Realty को मुंबई में अपनी मजबूत बाजार हिस्सेदारी का लाभ है. हालांकि, UBS ने इसे 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है, क्योंकि इसकी अपसाइड लिमिटेड है.
क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस?
कंपनी | रेटिंग | टारगेट प्राइस |
अपसाइड (%): FYI |
DLF | खरीदें | ₹1005 | 18.40% |
Prestige Estates | खरीदें | ₹2175 | 26.60% |
Oberoi Realty | न्यूट्रल | ₹2230 | 7.80% |
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST