Gold Price Today: सोने में आई सुस्ती, सर्राफा बाजार में गिर गए दाम; चांदी का भाव बढ़ा
Gold Price Today: बुलियंस में अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ा स्थिर कारोबार हो रहा है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक चीफ जेरोम पॉवेल के संबोधन पर निवेशकों की नजरें हैं.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. बुलियंस में अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ा स्थिर कारोबार हो रहा है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक चीफ जेरोम पॉवेल के संबोधन पर निवेशकों की नजरें हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना हल्की बढ़त के साथ चल रहा है. सुबह MCX पर गोल्ड 56 रुपये की तेजी के साथ 76,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 75,966 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 474 रुपये की तेजी के साथ 90,219 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. कल ये 89,745 पर बंद हुई थी.
सोने-चांदी का दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या है भाव?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही और यह 200 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, चांदी की कीमत 2,400 रुपये के उछाल के साथ 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी बाजार में तेजी का रुख, मुख्य रूप से औद्योगिक मांग के कारण है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोमवार को यह 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
10:52 AM IST