2,000% रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया धमाका, Q2 में 75% उछला प्रॉफिट; QIP से जुटाएगी ₹2,000 करोड़
Anant Raj Q2 Results: रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 75 प्रतिशत उछलकर 105.65 करोड़ रुपये रहा.
Anant Raj Q2 Results: रियल एस्टेट की कंपनी Anant Raj Limited ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जिसमें प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ है. 5 सालों में 2,000% से ज्यादा का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 75 प्रतिशत उछलकर 105.65 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने बताया है कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 60.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अनंत राज लि. की परिचालन आय सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 512.85 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 332.28 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बयान के अनुसार प्रति शेयर कमाई (EPS) बढ़कर 3.09 रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.85 रुपये थी.
QIP से फंड जुटाएगी कंपनी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो QIP के जरिए बड़ी रकम चुकाने की भी योजना कर रही है. कंपनी के निदेशक मंडल ने विस्तार और विकास परियोजनाओं के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने समेत अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी.
Anant Raj Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रियल्टी शेयर आज 0.50% की मामूली तेजी के साथ 684 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. शेयर पिछले कुछ महीनों से कंसॉलिडेट कर रहा है. हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसका कुल रिटर्न 86% रहा है. वहीं, इसी साल अभी तक शेयर 129% का रिटर्न दे चुका है. 1 साल में निवेशकों को 184% का रिटर्न मिला है. वहीं, 5 सालों में शेयर 2,000% से ऊपर चढ़ा है. 1 नवंबर, 2019 में शेयर का प्राइस 31 रुपये पर पहुंच गया था, जहां से हर शेयर पर 652 रुपये का रिटर्न दे चुका है.
06:05 PM IST