इंट्राडे में मोटी कमाई! अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें Swiggy का शेयर
Swiggy Share Price: Swiggy Ltd ने IPO Listing के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. इसके बाद इस शेयर को लेकर आउटलुक अच्छा बनता नजर आ रहा है.
Swiggy Share Price: ई-कॉमर्स और फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Ltd ने IPO Listing के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. इसके बाद इस शेयर को लेकर आउटलुक अच्छा बनता नजर आ रहा है. कंपनी के मैनेजमेंट कॉमेंट्री में मजबूत आउटलुक दिया है.
Buy Swiggy
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Swiggy के शेयरों में खरीदारी की राय दी है. स्टॉपलॉस 495 पर रखना है और टारगेट प्राइस 515, 525, 540 पर रहेगा. कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले अपने नतीजे जारी किए थे. इसकी आउट ऑफ होम सर्विस में तेजी आई है. प्रॉफिटेबिलिटी भी बढ़ी है. Instamart से भी अच्छी ग्रोथ आती दिख रही है. मैनेजमेंट की कॉमेंट्री पॉजिटिव है.
Swiggy Q2 Results
स्विगी का जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 657 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,763.33 करोड़ रुपये था. इसका कुल खर्च भी बढ़कर 4,309.54 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,506.63 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी स्कूटसी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में राइट इश्यू के जरिये एक या अधिक किस्तों में 1,600 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है. स्कूटसी आपूर्ति शृंखला सेवाओं और वितरण के कारोबार में लगी हुई है.
10:09 AM IST