35% डिस्काउंट पर मिल रहा Swiggy, मिला अब तक का सबसे बड़ा टारगेट
Swiggy को लेकर ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS की एक दमदार रिपोर्ट आई है. BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की गई है और अब तक का सबसे बड़ा टारगेट दिया गया है.
Swiggy Share Price Target 2025.
Swiggy Share Price Target 2025.
ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस देने वाली कंपनी Swiggy को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और अब तक का सबसे बड़ा टारगेट दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि कॉम्पिटिटर Zomato के मुकाबले यह 35% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ऑनलाइन फूड डिलिवरी बिजनेस में केवल 2 कंपनियां हैं. ऐसे में डुओ-पॉली का फायदा दोनों कंपनियों को मिलेगा. स्विगी का शेयर 440 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 390 रुपए पर नवंबर के महीने में इसका IPO आया था.
Swiggy Share Price Target
ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने स्विगी शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. BUY की पहली रेटिंग दी गई है और 515 रुपए का टारगेट दिया गया है. सोमवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट करीब 20% ज्यादा है. नवंबर के पहले हफ्ते में 390 रुपए पर इसका IPO आया था. फ्लैट लिस्टिंग हुई थी. 14 नवंबर को शेयर ने 489 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले दिनों Macquarie ने कवरेज की शुरुआत की थी. इसने अंडर परफॉर्म की रेटिंग के साथ 325 रुपए का टारगेट दिया है.
जोमैटो और स्विगी का फासला कम हो रहा है
ग्लोबल ऐनालिस्ट ने कहा कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेगमेंट में कंपनी का मार्जिन और स्केल तेजी से बढ़ रहा है और जोमैटो से दूरी घटती जा रही है. दूसरे बिजनेस वर्टिकल की बात करें तो क्विक कॉमर्स में कंपनी अच्छा कर रही है, लेकिन अभी बहुत सुधार की जरूरत है. वैल्युएशन की बात करें तो यह जोमैटो के मुकाबले 35% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि जब इसका आईपीओ आया था तब जोमैटो के मुकाबले वैल्युशन 50-55% डिस्काउंट पर था. इस समय FY27 एंटरप्राइज वैल्यु के आधार पर Zomato का शेयर 9x मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है जबकि Swiggy 6.2x के मल्टीपल पर है.
वॉल्यूम ग्रोथ और गाइडेंस दोनों कंपनियों का सिमिलर
TRENDING NOW
ऐनालिस्ट ने कहा कि डेटा पर गौर करें तो 2023 के एंड से स्विगी और जोमैटो का वॉल्यूम ग्रोथ सिमिलर रहा है. ग्रोथ का प्रोजेक्शन भी दोनों कंपनियों का सिमिलर है. FY24-27 के बीच स्विगी ने 21% CAGR का गाइडेंस दिया है जबकि जोमैटो ने 23% CAGR ग्रोथ का प्रोजेक्शन है. क्विक कॉमर्स सेगमेंट पर दोनों कंपनियों का फोकस है और यहां दोनों कंपनियों का कैश बर्न हो रहा है. ग्रोथ को रफ्तार भी इसी सेगमेंट से मिलेगा. फूड डिलिवरी बिजनेस में दोनों कंपनियों का दबदबा है.
मार्जिन के मामले में Zomato से 24 महीने पीछे
UBS ने कहा कि मार्जिन के मामले में स्विगी अपने कॉम्पिटिटर जोमैटो से 12-24 महीने पीछे है. ऐसे में इसका डिस्काउंट वैल्युएशन पर होना बनता है. 515 रुपए का जो टारगेट दिया गया है उस भाव पर पहुंचने के बावजूद स्विगी का शेयर Zomato के मुकाबले 20-25% डिस्काउंट पर होगा. अभी यह डिस्काउंट 35-40% का है. आईपीओ जिस भाव पर आया था वह डिस्काउंट 50-55% का था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:42 PM IST