टायर स्टॉक को लगे पंख, 10% चढ़ा; इस इंटरनेशनल डील के बाद निवेशकों को किया खुश
CEAT Share Price: CEAT ने Michelin Group के Camso ब्रांड के Off-Highway Tyres and Tracks कारोबार को अधिग्रहित करने के लिए ₹1905 करोड़ के कॅश डील पर हस्ताक्षर किए हैं.
CEAT Share Price: टायर बनाने वाली कंपनी CEAT Tyres के शेयरों में सोमवार (9 दिसंबर) को रिकॉर्डतोड़ तेजी दिखाई दे रही है. शेयर 10% उछलकर 3,444 के अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. शेयर में तेजी कंपनी की ओर से की गई एक बड़ी डील के चलते आई है. CEAT Michelin Group के Camso कारोबार का अधिग्रहण करेगा.
कंपनी का विस्तार और ग्लोबल मौजूदगी में वृद्धि
CEAT ने Michelin Group के Camso ब्रांड के Off-Highway Tyres and Tracks कारोबार को अधिग्रहित करने के लिए ₹1905 करोड़ के कॅश डील पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा CEAT के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कंपनी को ब्रांड नाम के साथ-साथ श्रीलंका में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी मिलेंगी. इस सौदे के तहत, CEAT को Camso का सालाना ₹1800 करोड़ का राजस्व भी मिलेगा. डील को पूरा होने में 6-9 महीने का समय लगने की संभावना है.
इस अधिग्रहण की खास बातें
मजबूत अंतरराष्ट्रीय पकड़
Camso का यूरोपीय यूनियन (EU) और नॉर्थ अमेरिका के aftermarket और OEM (Original Equipment Manufacturer) सेगमेंट में मजबूत नेटवर्क है. इस सौदे से CEAT को 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय OEM ग्राहक मिलेंगे, जिससे कंपनी की वैश्विक मौजूदगी बढ़ेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाई मार्जिन प्रोफाइल का फायदा
Off-Highway Tyres का हाई-मार्जिन प्रोफाइल CEAT के मुनाफे को बढ़ाने में मदद करेगा. फिलहाल, स्पेशलिटी और फार्म टायर सेगमेंट का कंपनी की कुल आय में 15% योगदान है. इस अधिग्रहण के बाद यह हिस्सा और बढ़ सकता है.
श्रीलंका की उत्पादन क्षमता
Camso के साथ श्रीलंका की दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी CEAT को मिलेंगी, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में इज़ाफा होगा.
CEAT पर क्या है ब्रोकरेज का नजरिया?
Nomura का मानना है कि यह डील CEAT के EPS (Earnings Per Share) में 10% का इजाफा करेगी. हालांकि, ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है और इसपर मौजूदा भाव के नीचे 3051 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. Emkay ने इसे 6% EPS-accretion की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील CEAT को स्पेशलिटी टायर सेगमेंट में एक ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद करेगी.
डील को लेकर FY26E के लिए कैसा है आउटलुक?
Revenue 13%, EBITDA 20%, मार्जिन 11.5% से बढ़कर 22% तक पहुंचने की उम्मीद है.
क्यों है यह डील CEAT के लिए अहम?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में CEAT को Camso के मजबूत नेटवर्क और ब्रांड नाम का फायदा मिलेगा. स्पेशलिटी और हाई-मार्जिन सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति बढ़ेगी. श्रीलंका की उत्पादन सुविधाओं से लागत में कमी आएगी और उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डील से CEAT की वित्तीय स्थिति और बाजार में प्रतिस्पर्धा दोनों में सुधार होगा.
10:19 AM IST