110 देशों में टायर बेचने वाली कंपनी के स्टॉक में 3 महीने में बनेगा मोटा पैसा, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
110 देशों में टायर बेचने वाली दिग्गज कंपनी Ceat Ltd के शेयर में ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. हाल ही में कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया है. जानिए टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
110 देशों में टायर बेचने वाली सिएट लिमिटेड ने हाल ही में Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. 19 अक्टूबर को दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 2190 रुपए पर था. ब्रोकरेज ने 2180-2220 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. आइए शॉर्ट टर्म निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी जानते हैं.
Ceat Q2 Results
Q2 में सिएट लिमिटेड के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 5.5 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3053 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 15.1 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 13.1 फीसदी और एक साल पहले 7 फीसदी था. EBITDA तिमाही आधार पर 20 फीसदी उछाल के साथ 461.8 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 44.2 फीसदी और सालाना आधार पर 3125 फीसदी उछाल के साथ 207.7 करोड़ रुपए रहा.
Ceat Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 2180-2220 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. अगले तीन महीने का टारगेट 2464 रुपए का है. यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2642 रुपए और लो 1357 रुपए है.
मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q2 रिजल्ट के बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अर्नब बनर्जी ने कहा था कि डिमांड स्टेबल है. सेल्स में मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. मार्जिन में सुधार आया है. यह दुनिया की पहली टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसे Deming Grand Prize मिला है. इसे जापान जारी करता है और यह क्वॉलिटी को लेकर गोल्ड स्टैंडर्ड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST