टायर बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ी खरीद का ऐलान, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 3 साल में 175% दिया रिटर्न
Tyre Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में टायर कंपनी ने कहा कि उसने कैमसो ब्रांड के ऑफ-हाइवे टायर्स (OHT) के अधिग्रहण के लिए फ्रेंच टायरमेकर मिशेलिन ( Michelin) के साथ समझौता किया है.
Tyre Stocks: टायर मेकर और आरपीजी ग्रुप (RPG Group) कंपनी सीएट (CEAT) ने बड़ी खरीदारी का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में टायर कंपनी ने कहा कि उसने कैमसो ब्रांड के ऑफ-हाइवे टायर्स (OHT) के अधिग्रहण के लिए फ्रेंच टायरमेकर मिशेलिन ( Michelin) के साथ समझौता किया है. यह डील 22.5 करोड़ डॉलर (1,905 करोड़ रुपये) में हो सकती है. शुक्रवार (6 दिसंबर) को टायर स्टॉक 0.18% की बढ़त के साथ 3,092.10 रुपये पर बंद हुआ.
Ceat करेगी बड़ी खरीदारी
टायर कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण CEAT के लिए हाई मार्जिन वाले OHT सेगमेंट में एक अग्रणी वैश्विक कारोबारी बनने की महत्वाकांक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कंपनी को 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ओईएम (OEM) और प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय ओएचटी डिस्ट्रीब्यूटर सहित वैश्विक ग्राहक आधार तक पहुंच देगी.
ये भी पढ़ें- Railway Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मार्केट कैप से ज्यादा का मिला ऑर्डर, 6 महीने में करीब 200% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन इस लेन-देन में वर्ष 2023 के लिए लगभग 21.3 करोड़ डॉलर के राजस्व वाला बिजनेस और श्रीलंका में दो मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ कैम्सो ब्रांड का वैश्विक स्वामित्व शामिल होगा. सिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, ट्रैक सेगमेंट तकनीकी रूप से बेहतर खंड है जिसमें सीमित संख्या में वैश्विक कारोबारी हैं.
Camso, एक कनाडाई ब्रांड जिसे मिशेलिन ने 2018 में 1.45 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया था, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और बुलडोजर जैसे भारी वाहनों में फिट किए जाने वाले टायर बनाता है. यह कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टायर और ट्रैक्स का एक प्रीमियम ब्रांड है, जिसकी यूरोपीय संघ और उत्तरी अमेरिकी आफ्टरमार्केट और OE सेगमेंट्स में मजबूत इक्विटी और बाजार स्थिति है.
ये भी पढ़ें- 1-9 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, जानें टारगेट
3 साल की लाइसेंसिंग अवधि के बाद, Camso ब्रांड सभी श्रेणियों में स्थायी रूप से CEAT को सौंप दिया जाएगा. इस सौदे से उच्च मार्जिन वाले ओएचटी और ट्रैक सेगमेंट में CEAT के उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार होगा, जिसमें कृषि टायर और ट्रैक, हार्वेस्टर टायर और ट्रैक, पावर स्पोर्ट्स ट्रैक और मटेरियल हैंडलिंग टायर शामिल हैं.
CEAT Share: 3 साल में 175% रिटर्न
टायर स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2 हफ्ते में शेयर 9%, 1 महीने में 11% और 6 महीने में 27% तक बढ़ा है. इस साल शेयर अब तक 27% से ज्यादा चढ़ चुका है. बीते एक साल में शेयर ने 39%, पिछले 2 वर्ष में 65% और बीते 3 वर्ष में 175% का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,262.20 और 52 वीक लो 2,211 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 12,507.57 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:40 AM IST