Tyre Stocks के दम पर दौड़ेगा पोर्टफोलियो, ब्रोकरेज ने इन 3 शेयरों को बनाया टेक्निकल पिक; खरीदें
Tyre Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Liladhar ने 3 टायर शेयरों पर अपना दांव लगाया है. टेक्निकल चार्ट के लिहाज से ये स्टॉक्स अच्छा कमाई कराने वाले हैं.
Tyre Stocks to BUY: शेयर बाजार में इन दिनों लगातार मजबूती बनी हुई है. हां, रिकॉर्ड हाई आने के बाद ऊपरी स्तरों से निवेशकों ने हल्की मुनाफावसूली भी की है, लेकिन फिर भी बाजार ऊपरी स्तरों पर टेक्निकली मजबूत बने हुए हैं. ऐसे में बाजार में उन सेक्टरों और शेयरों पर नजर है, जो अच्छा आउटलुक दिखा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Liladhar ने 3 टायर शेयरों पर अपना दांव लगाया है. टेक्निकल चार्ट के लिहाज से ये स्टॉक्स अच्छा कमाई कराने वाले हैं.
BUY JK Tyres Stock
JK Tyres के stock में खरीदारी की राय है. स्टॉक ने अहम 200 period MA के 390 zone पर अच्छा प्रदर्शन किया है और 50EMA और 100 पीरियड MA zone को पार करते हुए ट्रेंड में सुधार किया है. Stock का मौजूदा भाव ₹477 है. इसके लिए 25.80% अपसाइड का ₹600 रुपये टारगेट प्राइस है, स्टॉपलॉस ₹435 रुपये पर रखना है.
RSI (Relative Strength Index) ने मजबूती दिखाई है और मौजूदा भाव से और भी ज्यादा तेजी की संभावना है. अगर शेयर 510 जोन को मजबूती से पार करता है, तो ट्रेंड और भी मजबूत हो सकता है और आगे और बढ़त की उम्मीद की जा सकती है.
BUY CEAT Ltd
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CEAT Ltd के स्टॉक ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, 50EMA और 100 period MA को पार करते हुए ट्रेंड में सुधार किया है. अभी स्टॉक ₹2710 पर ट्रेड कर रहा है. इसपर टारगेट प्राइस रहेगा ₹3350 का, जो 23.65% का अपसाइड टारगेट है. स्टॉपलॉस ₹2520 पर रखकर चलना है.
स्टॉक ने डेली चार्ट पर higher bottom formation pattern दिखाते हुए पॉजिटिव ट्रेंड बनाए रखा है. RSI (Relative Strength Index) overbought zone से नीचे आ गया है और रिवर्सल का संकेत दे रहा है, जिससे मौजूदा भाव में तेजी की संभावना है. अगर स्टॉक 2940 के ऊपर जाता है, तो यहां ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट आ सकता है.
BUY Apollo Tyres
Apollo Tyres के स्टॉक ने भी पिछले कुछ सेशंस में अच्छी तेजी दिखाई है. शेयर अभी ₹548 के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है. इसमें टारगेट प्राइस बन रहा है ₹686 का, जोकि 25.90% का अपसाइड टारगेट है. स्टॉपलॉस ₹500 पर रखकर चल सकते हैं. स्टॉक ने डेली चार्ट पर higher bottom formation pattern दिखाया है, जो 518 जोन के पास सपोर्ट ले रहा है, यहां से तेजी का ट्रेंड है. अगर स्टॉक 560 के ऊपर जाता है, तो यहां एक ब्रेकआउट आएगा.
02:07 PM IST