Ceat का शेयर ऑल टाइम हाई पर, मार्केट कैप पहली बार 10000 करोड़ रुपए के पार; 3 महीने में 70% उछला स्टॉक
टायर बनाने वाली कंपनी Ceat का शेयर आज न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 10 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. इस स्टॉक में बीते तीन महीने में 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
टायर एंड रबर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ceat Ltd के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही. कारोबार के दौरान इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. बाजार बंद होने पर यह 19 फीसदी की मजबूती के साथ 2485 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने आज न्यू ऑल टाइम हाई बनाया जो 2512 रुपए का स्तर है. कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 10 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ. FY2024 में इस स्टॉक ने बड़ा दमखम दिखाया है.
3 महीने में 73% का रिटर्न
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अब तक 70 फीसदी की दमदार तेजी दिखाई है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी, एक महीने में 31 फीसदी, तीन महीने में 73 फीसदी, इस साल अब तक 51 फीसदी, एक साल में 142 फीसदी और तीन साल में 160 फीसदी का उछाल आया है.
₹10,000 Cr का मार्केट कैप हासिल
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2023
नई ऊंचाई पर #Ceat का शेयर
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सिएट
क्या है कारण ?
देखिए इस वीडियो में #ZeeBusiness LIVE- https://t.co/ZEbaTrMq3r@KushalGupta44 pic.twitter.com/EKtefbsMnc
अमेरिकी में बिक्री शुरू करने का लक्ष्य
कंपनी का लक्ष्य अगले 3 साल में PV (Passenger Vehicle) सेगमेंट में मार्केट लीडरशिप हासिल करने का है. इसके अलावा फिस्कल के अंत तक अमेरिका में CEAT ब्रांड से बिक्री शुरू करने का भी लक्ष्य रखा गया है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता ने कहा कि मैनेजमेंट का फोकस प्रोडक्ट मिक्स पर है. इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट का मार्केट शेयर बढ़ाना है. कैपिटल एक्सपेंडिचर पर भी जोर है. अमेरिकी बाजार में बिक्री शुरू होने से कंपनी की एक्सपोर्ट इनकम बढ़ेगी. वर्तमान में निर्यात से होने वाली इनकम करीब 2000 करोड़ रुपए है, जिसे मध्यम अवधि में 4000 करोड़ रुपए हो तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में 2 व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 28 फीसदी है. कंपनी का टारगेट 37-40 फीसदी तक मार्केट शेयर गेन करने का है. पैसेंजर व्हीकल का मार्केट शेयर 15 फीसदी है. इसे बढ़ाकर 18 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST