ग्रामीण क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के टायर रिप्लेसमेंट में सुधार, लेकिन अभी भी ठीक से नहीं उबर पाया बाजार- CEAT
त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण बाजार में दोपहिया खंड में तेजी देखने को मिल रही है. दोपहिया टायर बदलने का बाजार साल-दर-साल मजबूती से बढ़ रहा है, जो पहली तिमाही से बहुत अलग है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र अबतक उबरा नहीं है.
CEAT के CEO ने कहा, त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण बाजार में दोपहिया खंड में तेजी देखने को मिल रही है.
CEAT के CEO ने कहा, त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण बाजार में दोपहिया खंड में तेजी देखने को मिल रही है.
ग्रामीण क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के टायर रिप्लेसमेंट खंड (वाहनों का टायर बदलना) में अभी पूरा तरह रिस्टोर नहीं हुआ है. हालांकि, उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन में यह तस्वीर बदल सकती है. CEAT (सीएट लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अर्नब बनर्जी ने यह बात कही है.
दोपहिया टायर बदलने के बाजार में बढ़ोतरी
भू-राजनीतिक अस्थिरता के बाद हाल ही में कच्चे तेल की कीमतें फिर बढ़ने से अनिश्चितता छाई हुई है और यदि इसकी कीमतें और बढ़ती हैं तो यह भविष्य की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है. बनर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया, कि दोपहिया टायर बदलने का बाजार साल-दर-साल मजबूती से बढ़ रहा है, जो पहली तिमाही से बहुत अलग है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र अबतक उबरा नहीं है.
मानसून में कमजोर मांग
ग्रामीण बाजार में चुनौती पर उन्होंने कहा कि इस सीजन में मानसून देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छा रहा है, वहीं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में यह ज्यादा अच्छा नहीं रहा. बनर्जी ने कहा कि मानसून की वजह से दूसरी तिमाही में मांग कमजोर रहती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन की वजह से मांग बेहतर रहेगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें: AI से कितना बदलेगा एजुकेशन सिस्टम, क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षकों की जगह ले लेगा? जानें क्या कहती है रिपोर्ट
फेस्टिव सीजन में मांग में बढ़ोतरी
उन्होंने कहा, कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण बाजार में दोपहिया खंड में तेजी देखने को मिल रही है. इसलिए हम तीसरी तिमाही की, खासकर अक्टूबर और नवंबर की मांग को लेकर आशान्वित हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:19 PM IST