बाजार खुलते ही इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, Sharekhan ने 1 साल के लिए दिये टारगेट
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से ऐसे 5 दमदार शेयर चुने हैं, जो 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: बाजार खुलते ही आज (11 सितंबर) क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की तैयारी कर लें. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से ऐसे 5 दमदार शेयर चुने हैं, जो 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिला सकते हैं. इन शेयरों में NTPC, Heritage Foods, Bharti Airtel, Sun Pharma, Marico शामिल हैं. बाजार के सेंटीमेंट की बात करें, तो ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. इससे पहले शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 333 अंक ऊपर 66,598 पर बंद हुआ था.
NTPC
NTPC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Shrekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 270 रुपये का है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 240 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Heritage Foods
Heritage Foods के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Shrekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 343 रुपये का है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 272 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Bharti Airtel
Bharti Airtel के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Shrekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1010 रुपये का है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 884 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sun Pharma
Sun Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Shrekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1300 रुपये का है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1129 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Marico
Marico के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Shrekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 645 रुपये का है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 586 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 AM IST