दमदार रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुने 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके नाम क्या हैं और एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. मिडकैप में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और NIFTY Midcap 100 इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 38775 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स एक महीने में करीब 4.5 फीसदी का करेक्शन आया है. यह मौका है कि अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करें. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.
CDSL Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लए CDSL को चुना गया है. यह शेयर 3.15 फीसदी की तेजी के साथ 1501 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 1522 का नया हाई बनाया. इस स्टॉक में 5 हफ्तों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट हुआ है. एक्सपर्ट ने इसके लिए 1650 रुपए का टारगेट और 1430 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 10.5 फीसदी का उछाल आया है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2023
Short Term- KPIT Tech
Positional Term- Olectra Greentech
Long Term- CDSL#SPLMidcapStocks #stocktobuy @AnilSinghvi_ @tapariachandan @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/xCOWO45Q7Y
Olectra Greentech Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Olectra Greentech है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 1165 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1465 रुपए और लो 374 रुपए है. इस रेंज में खरीदारी की सलाह है. 1120 रुपए का स्टॉपलॉस और टारगेट 1250/1270 रुपए का दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने का रिटर्न माइनस 3 फीसदी है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 135 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KPIT Technologies Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट की तीसरी पंसद KPIT Technologies है. यह शेयर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1215 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1254 रुपए और लो 622 रुपए है. सलेक्टिव IT Stocks अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 1280 रुपए का टारगेट और 1195 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.75 फीसदी और एक महीने में 5.35 फीसदी का उछाल आया है. यह स्टॉक एक रेंज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:15 PM IST