1 से 3 महीने में बंपर रिटर्न देगा ये Midcap Stock! इन 3 शेयरों पर आई BUY रेटिंग
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Dec 31, 2024 04:53 PM IST
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों में एक्शन के चलते ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स बिजी हैं. अब सबकी नजरें नए साल के लिए पोर्टफोलियो तैयार करने पर हैं. इस साल मिडैकप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हुई है और निवेशकों के यहां पैसे भी बने हैं. आगे भी एक्सपर्ट्स इंडेक्स के शेयरों पर बुलिश दिख रहे हैं. साथ ही टेक्निकल चार्ट्स पर भी कई स्टॉक ब्रेकआउट के संकेत दे रहे हैं, ऐसे में सही वक्त पर सही शेयरों में पैसा लगाने की सलाह आ रही है.
1/5
Midcap Index
2/5
Midcap Stocks to Buy
TRENDING NOW
3/5
Sterling & Wilson share price
शॉर्ट टर्म के लिए Sterling & Wilson में खरीदारी की राय है. 450 के आसपास शेयर का भाव है. 410 पर स्टॉपलॉस लगाना है और 535 रुपये का टारगेट प्राइस रहेगा, जोकि मौजूदा भाव से 1 से 3 महीने के लिए 18% का अपसाइड टारगेट है. नवंबर में भी इसमें खरीदारी की राय थी, उस वक्त का टारगेट प्राइस 535 था. यहां से इसने 525 का हाई बनाकर अब ये फिर से 450 पर खरीदारी का मौका दे रहा है, खरीदने का कारण है कि शेयर हाइली ओवरसोल्ड है. 200 वीक EMA पर आ गया है, तो रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है, ऐसे में यहां से खरीदारी का अच्छा मौका है.
4/5
Emami Share Price
पोजीशनल टर्म के लिए Emami में खरीदारी की राय है. कंडीशनल बाई है. 602 के ऊपर खरीदारी करनी है. 560 का स्टॉपलॉस और 680 का टारगेट प्राइस रहेगा. पहले से ओवरसोल्ड है. अच्छी बात है कि पिछले कुछ सेशन में बाजार की गिरावट के बावजूद शेयर ने मजबूती दिखाई है. वीकली चार्ट पर रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, लेकिन वॉलेटिलिटी के चलते कन्फर्मेशन के ऊपर खरीदारी करनी है.
5/5