बाजार की गिरावट के बीच ये हैं 10 बड़े ट्रिगर वाले स्टॉक्स, खबरों के चलते होगा एक्शन
सेंसेक्स-निफ्टी, बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट आई थी. लेकिन इस बीच कई स्टॉक्स पर भी नजर है. खबरों, बिजनेस अपडेट्स के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट लौट आई है. निफ्टी पर लगातार 14 दिनों से हरे निशान में क्लोजिंग हो रही थी, लेकिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स-निफ्टी, बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट आई थी. लेकिन इस बीच कई स्टॉक्स पर भी नजर है. खबरों, बिजनेस अपडेट्स के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1. General Insurance Corporation
OFS के जरिए सरकार कुल 6.8% हिस्सा बेचेगी
OFS साइज `4701 cr
फ्लोर प्राइस `395/Sh, CMP से 6% डिस्काउंड
आज नॉन-रिटेलर और कल रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए OFS
2. Defence stocks in focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
DAC से 10 खरीद प्रस्ताव को मंजूरी
DAC से ~1.45 Lk करोड़ के 10 प्रस्तावों को मंजूरी
खरीद में 99% स्वदेशी कंटेंट शामिल होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. AU Small Finance Bank
Small Finance Bank से यूनिवर्सल बैंक में voluntary transition के लिए आवेदन किया
transition की मंजूरी के लिए RBI में आवेदन किया
4. Mangalam Cement Zee Biz Exclusive
Mangalam Cement के लिए बड़ी खबर
सूत्रों के हवाले से खबर
Mangalam Cement को मिला कोटा स्टोन का बड़ा रिजर्व
माइन/रिजर्व की वैल्यू करीब ~8000-16,000 Cr
5. Indian Energy Exchange~August Business Update
Total Volume: 12040 MU, +36% (yoy)
RTM Volume: 3485 MU, +27% (yoy) (अब तक का सर्वाधिक मासिक वॉल्यूम)
6. MOIL LTD~August Business Update
अगस्त 2024 में 1.24 लाख टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन
अप्रैल से अगस्त 2024 तक प्रोडक्शन 7% बढ़कर 7.24 lakh टन
7. Sugar stocks in focus
USA को TRQ कोटा के तहत रॉ शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी
8606 MT रॉ शुगर एक्सपोर्ट करेगा भारत
1 अक्टूबर से 30 सितंबर 2025 के बीच एक्सपोर्ट किया जा सकेगा
8. OMCs + Paints in Focus
कच्चे तेल में कल 4% की बड़ी गिरावट
कच्चे तेल के दाम 9 महीनों के निचले स्तर पर
9. Polycab + KEI Ind + Finolex + Havells
कॉपर के दाम 3 हफ़्तों के निचले स्तर पर
10. Zydus Lifesciences Ltd
USFDA के 30 अगस्त को मिले वार्निंग लेटर पर कंपनी की सफाई
Jarod यूनिट में वार्निंग लेटर से मौजूदा प्रोडक्ट के निर्माण में कोई प्रभाव नहीं होगा
वार्निंग लेटर से अमेरिकी बाजार में आपूर्ति किए जा रहे मौजूदा प्रोडक्ट पर कोई प्रभाव नहीं
09:44 AM IST