Stocks to Buy: 1 साल में 30% तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं ये 4 शेयर, एक्सपर्ट को हैं पसंद
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम वैल्यू क्लब (Value Club) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर ITC, Federal Bank, L&T Finance और Cyient को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम वैल्यू क्लब (Value Club) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर ITC, Federal Bank, L&T Finance और Cyient को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'VALUE CLUB' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, भारतीय मार्केट में भी मोलभाव करना चाहते हैं, इसलिए आज की थीम है वैल्यू क्लब. ऐसी कंपनियां, ऐसी थीम, जहां पर आपको सस्ते शेयर जो वैल्युएशन के लिहाज से अपने पीयर ग्रुप में सस्ते हैं, उसके बारे में आज चर्चा करेंगे. ग्लोबल ग्रोथ में स्लोडाउन है, तो ऐसी कंपनियां जो अच्छी वैल्युएशन पर हो, मजबूत अर्निंग ग्रोथ हो, उसको देखना चाहिए. साथ ही साथ जो डिविडेंड भी देती हों. साथ ही साथ जो कंपनियां एक कंस्सिटेंस ग्रोथ दे सके. ये कंपनियां बाजार में जब हाई लिक्विडिटी होती हो, तो नहीं भागती हैं, लेकिन जब हालात विपरीत होते हैं, तो ये कंपनियां अपनी वैल्युएशन के कारण अच्छा परफॉर्म करती हैं. ये अपने पीयर्स के मुकाबले सस्ते और अच्छे हैं.
SID की SIP: 'वैल्यू क्लब'
ITC
लक्ष्य ₹364
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 30%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Federal Bank
लक्ष्य ₹180
रिटर्न (1 साल) 30%
एलोकेशन 30%
L&T Finance
लक्ष्य ₹106
रिटर्न (1 साल) 12%
एलोकेशन 30%
Cyient
लक्ष्य ₹1060
रिटर्न (1 साल) 20%
एलोकेशन 10%
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
SID की SIP: 'VALUE CLUB' थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
📺👉https://t.co/VyJSQZ89uD#SIDKiSIP @AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/OcFxKdVsNm
02:01 PM IST