बाजार की गिरावट में Tata Motors बनाएगा पैसा, अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना, जानें TGT-SL
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट में वीकली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों पर दबाव रहेगा. ऐसे में सेक्टर Rotation पर फोकस करें.
Stock Of The Day: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बिकवाली देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट में वीकली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों पर दबाव रहेगा. ऐसे में सेक्टर Rotation पर फोकस करें. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है.
Tata Motors का शेयर खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Motors मौजूदा लेवल से भी दोगुना होने की ताकत रखता है. आज शेयर को वायदा बाजार में 770 रुपए के स्टॉप लॉस से खरीदने की राय है. शेयर पर 792 और 800 रुपए का ट्रेडिंग टारगेट है. उन्होंने कहा कि शेयर मजबूत बुल ट्रेंड में है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी HCL Tech Future में बिकवाली और Tata Motors Future में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/16UiIdyjyZ
ब्रोकरेज ने Tata Motors पर किया अपग्रेड
साथ ही JP Morgan ने Tata Motors पर रेटिंग और टारगेट अपग्रेड किया है. इसके तहत शेयर पर रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है. साथ ही टारगेट 925 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 680 रुपए था. बता दें कि शेयर 3 जनवरी को 784.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
09:01 AM IST