Tata Group के 2 दमदार शेयरों में पैसा लगाने का मौका, ब्रोकरेज की सलाह; जानिए कितना मिल सकता है रिटर्न
Tata Group Share: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने वोल्टॉस (Voltas) में खरीदारी की राय दी है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर आउटपरफॉर्म और नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Share: शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई में निवेशकों की जमकर कमाई हो रही है. बाजार की इस रैली में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयर भी दौड़ रहे हैं. ऑल टाइम हाई के बावजूद कई ऐसे शेयर हैं, जो अभी और चलने को तैयार हैं और इनमें निवेश की सलाह है. ऐसे ही दो शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) से हैं. ब्रोकरेज हाउस इनमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने वोल्टॉस (Voltas) में खरीदारी की राय दी है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर आउटपरफॉर्म और नोमुरा (Nomura) ने खरीदारी की सलाह दी है.
Voltas: ₹950 होगा अगला लेवल
जेफरीज ने टाटा वोल्टॉस के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1090 से घटाकर 950 रुपये कर दिया है. 28 जून 2023 को शेयर का भाव 763 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 24 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
जेफरीज का कहना है कि FY24E में कूलिंग सेगमेंट कम रही है. FY24E रेवेन्यू ग्रौथ 12 फीसदी (YoY) रह सकता है, जोकि पहले 23 फीसदी का अनुमान था. FY24E-25E के दौरान EPS 10-13% बढ़ सकता है. 30 जून को वोल्टॉस के शेयर में करीब आधा फीसदी की तेजी रही.
Tata Motors: ₹624 का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैक्वायरी ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है प्रति शेयर टागरेट प्राइस 624 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में 6-7 फीसदी का रिटर्न आ सकता है. वहीं, नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह रखी है. प्रति शेयर टारगेट 610 रुपये है. इस साल अबतक टाटा मोटर्स का शेयर 51 फीसदी उछल चुका है. 30 जून 2023 को शेयर का भाव करीब 1.46 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.
बाजार का नया कीर्तिमान
शेयर बाजार ने शुक्रवार (30 जून) को नया कीर्तिमान बनाया है. चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख इंडेक्स लाइफ टाइम हाई पर बंद हुए. BSE Sensex 800 अंकों की उछाल के साथ 64,718 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स ने 64,768 को छुआ, जोकि अब तक का सर्वोच्च स्तर भी है. इसी तरह निफ्टी भी 216 प्वाइंट उछलकर 19,189 पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी ने इंट्राडे में 19,201 का लेवल टच करके नया रिकॉर्ड बनाया.
जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली में ऑटो, PSU बैंकिंग और IT शेयरों ने जोश भरा. निफ्टी में इंडसइंड बैंक, M&M, इंफोसिस के शेयर 4% तक चढ़े. जबकि अदानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर करीब डेढ़ फीसदी फिसलकर बंद हुए.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST