धुआंधार तेजी को तैयार TATA Group का दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 28% अपसाइड का दिया टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) TCS पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का Al डेमो दमदार है. मीडियम टर्म में डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है.
Tata Group Stock to Buy
Tata Group Stock to Buy
Tata Group Stock: शेयर बाजार में तेजी के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक में भी तगड़ा एक्शन है. मंगलवार (20 अगस्त) को टीसीएस में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) TCS पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का Al डेमो दमदार है. मीडियम टर्म में डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है. बीते 2 हफ्ते में शेयर में अच्छा मूवमेंट दिखाई दिया है और शेयर करीब 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया है.
TCS: ₹5740 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म मैक्यावरी (Macquarie) ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4750 से बढ़ाकर 5740 किया है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4490 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से करीब 28 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. TCS के शेयर में इस साल अबतक करीब 19 फीसदी का उछाल आ चुका है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न करीब 35 फीसदी रहा है. बीते 1 महीने में शेयर 5 फीसदी, 2 हफ्ते में 8 फीसदी और 1 हफ्ते में 7 फीसदी उछल चुका है.
TCS: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कंपनी का ओवरआल Al डेमो दमदार है. हालांकि अभी भी टीसीएस R&D पर अपने सालाना रेवेन्यू का 1 से 1.2 फीसदी खर्च करता है. अब यह एक बड़ा आंकड़ा है. एआई के जरिए लीगेसी को कम लागत और ज्यादा सटीकता के साथ मॉर्डन बनाना संभव है. मीडियम टर्म डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है. मैक्वायरी ने TCS को मार्क आइडिया में शामिल किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:15 PM IST