Tata Group के इस स्टॉक ने झुनझुनवाला को दिया बंपर रिटर्न, इंट्राडे में हुआ ₹315 करोड़ का प्रॉफिट; आपके पास भी है?
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. इस गिरावट में भी टाटा ग्रुप का सबसे चमकदार शेयर टाइटन निफ्टी में टॉप गेनर है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. इस गिरावट में भी टाटा ग्रुप का सबसे चमकदार शेयर टाइटन निफ्टी में टॉप गेनर है. टाइटन का शेयर 2% चढ़कर 3100 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, जोकि इंट्राडे में 3075.50 रुपए तक भी गया. शेयर में तेजी से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा मुनाफा हुआ है.
झुनझुनवाला को हुआ तगड़ा मुनाफा
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक Titan Company का शेयर 3075.50 रुपए तक पहुंचा, जोकि कल 3009.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज से शेयर इंट्राडे में कल की क्लोजिंग से 66.15 रुपए तक उछला.
Titan Company में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.36% है यानी 47,595,970 शेयर हैं. इसमें हर शेयर पर हुए 66.15 रुपए का गुणा करने पर लगभग 315 करोड़ रुपए का मुनाफा आता है, जोकि झुनझुनवाला का इंट्राडे हाई पर बना मुनाफा है.
पहली तिमाही में टाइटन का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्वैलरी कारोबार की प्रमुख कंपनी टाइटन ने 2 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. टाइटन को अप्रैल से जून के दौरान 756 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. कंसो आय भी बढ़कर 11,897 करोड़ रुपए रही. सभी सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही.
शेयर ने दिया धमाकेदार रिटर्न
Titan Company का शेयर कमजोर बाजार में भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते 6 महीने की अवधि में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर 5 साल में 224 फीसदी की तगड़ी ग्रोथ दिखाया. फिलहाल NSE पर 3,057.30 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST