Tata Group का हैवीवेट स्टॉक आउटपरफॉर्म को तैयार, पोर्टफोलियो को मिलेगी मुनाफे की पावर
Tata Group Stock: ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने TCS पर आउटपरफॉर्म की सलाह दी है. शेयर मौजूदा भाव से आगे करीब 28 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक में आगे जोरदार रैली देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने TCS पर आउटपरफॉर्म की सलाह दी है. बुधवार को स्टॉक में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि थोड़ी देर में शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
TCS: ₹5740 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने TCS पर आउटपरफॉर्म की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5740 रखा है. 17 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 4506 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. आईटी शेयरों में बीते कुछ दिनों से रिकवरी है. बीते एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
TCS: क्या है ब्रोकरेज की राय
मैक्वयरी का कहना है, टीसीएस स्पेंडिंग रीबाउंड के मामले में इन्फोसिस से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में जब स्पेंडिंग बढ़ेगी तो अप्लीकेशंस और इंफ्रा सर्विसेज के बीच ज्यादा क्लाउड माइग्रेशन डील की उम्मीद है. इससे टीसीएस की पोजीशन और बेहतर होगी. FY26E & FY27E में इन्फोसिस के मुकाबले TCS की ग्रोथ ज्यादा तेज हो सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST