Tata Group के इस मल्टीबैगर होटल शेयर में फिर कमाई का मौका, चेक करें TGT; झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शामिल
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियों ने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है. ग्रुप के कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न हासिल हुआ है. इनमें हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels Company) है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियों ने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है. ग्रुप के कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स हैं, जिनमें निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न हासिल हुआ है. इनमें हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels Company) भी है. कंपनी के शेयर में मंगलवार (28 मार्च) को शुरुआती कारेाबारी सेशन के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउसेस को शेयर में आगे भी सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते 5 साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर चुका है. टाटा ग्रुप का यह शेयर राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में भी शामिल है.
Indian Hotels: 400 का टारगेट
UBS ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी (Buy on Indian Hotels) की सलाह के साथ 400 रुपये का टारगेट दिया है. 27 मार्च 2023 को यह शेयर 305 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे निवेशकों को करीब 32 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इंडियन होटल्स का बीते पांच साल में अबतक का रिटर्न करीब 128 फीसदी है. यानी, 5 साल में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.28 लाख रुपये हो गया. वहीं, बीते एक साल का रिटर्न करीब 33 फीसदी है.
UBS की Indian Hotels पर राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंडियन होटल्स मैनेजमेंट के साथ बिजनेस आउटलुक पर बातचीत हुई. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को आगे इंडस्ट्री में स्लोडाउन के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. तीसरी तिमाही में भारत में पारंपरिक तौर पर इंडस्ट्री की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. उनका कहना है कि भारत का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर मजबूत बना हुआ है. चौथी तिमाही में भी दमदार ग्रोथ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियन होटल्स राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. पिछले साल अगस्त में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. दिसंबर 2022 तिमाही के कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की इंडियन होटल्स में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी (30,016,965 इक्विटी शेयर) है. इस होल्डिंग की वैल्यू करीब 925 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:14 PM IST