Tata Group Stock: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी, स्टॉक में क्या करें निवेशक? रिकॉर्ड हाई से 39% डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा वोल्टास पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बीते एक साल में स्टॉक 32 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी वोल्टास (Voltas) के स्टॉक में शुक्रवार (10 फरवरी) को कारोबार के शुरुआत में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, बाद में शेयर में रिकवरी आई और 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में है. वोल्टास ने गुरुवार (9 फरवरी) को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. वोल्टास का तीसरी तिमाही (Q2FY23) में करीब 110.5 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है. पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 96 करोड़ का नेट प्रॉफिट था. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा वोल्टास पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बीते एक साल में स्टॉक 32 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Voltas: क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने वोल्टास पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 935 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA मार्जिन कई साल के निचले स्तर पर है लेकिन कूलिंग प्रोडक्ट्स में स्सिथरता है. Voltas Q3FY23 का ऑपरेटिंग रिजल्ट्स हमारे अनुमान से कम रहा है. टॉप लाइन में YoY 12 फीसदी की ग्रोथ रही, जबकि EBITDA YoY 51 फीसदी गिरा है. 3-year revenue/EBITDA/pre-ex PAT CAGR 10%/-8%/-22% रहा. कूलिंग प्रोडक्ट्स (UCP) की ग्रोथ 11 फीसदी (YoY) रही.
मैक्वायरी (Macquarie) ने वोल्टास पर 867 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' की राय दी है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) 'इक्वलवेट' की रेटिंग पर कायम है. टारगेट 909 रुपये प्रति शेयर रखा है. 9 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 825 रुपये पर बंद हुआ था.
Voltas: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
वोल्टस को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 110.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 96 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी का नुकसान 6 करोड़ था. हालांकि, इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 11.8 फीसदी बढ़कर 2,005.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,794 करोड़ था. EBITDA मार्जिन 3.8 फीसदी पर रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8.7 फीसदी पर था.
टाटा वोल्टस का शेयर बीते एक साल में 32 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, 52 हफ्ते के हाई से करीब 39 फीसदी डिस्काउंट पर स्टॉक मिल रहा है. BSE पर 7 अप्रैल 2022 को स्टॉक ने 1,347.75 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. जबकि, 27 जनवरी 2023 को शेयर ने साल का रिकॉर्ड लो लेवल 737.60 टच किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST