₹3600 का लेवल टच करेगा Tata Group का ये शेयर, 5 साल में 275% दे चुका है रिटर्न; ब्रोकरेज क्यों हैं बुलिश
Tata Group Stock: Q1 अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की 'जेम्स' कही जाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी के सेल्स के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे. ज्वैलरी सेगमेंट की ग्रोथ सालाना आधार पर 21 फीसदी रही है. गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री अच्छी रही. टाइटन का शेयर शुक्रवार (7 जुलाई) को 1.21 फीसदी बढ़कर 3,144 रुपये पर बंद हुए. Q1 अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
Titan: 3600 तक जाएगा भाव
Morgan Stanley ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 3207 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के बिजनेस ट्रेंड मजबूत है. कंपनी की ग्रोथ सालाना आधार पर 20 फीसदी है. ज्वैलरी सेगमेंट में 21 फीसदी की ग्रोथ रही. गोल्ड कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद जून में अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के सीजन के चलते सेल्स अच्छी रही.
JP Morgan ने टाइटन के शेयर पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 3000 से बढ़ाकर 3260 रुपये किया है. HSBC ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3500 से बढ़ाकर 3600 किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Citi ने टाइटन पर 3280 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के अपडेट से साफ है कि कंपनी की ग्रोथ बनी हुई है. गोल्ड कीमतों में उठापटक के बावजूद ज्वैलरी सेगमेंट में 21 फीसदी की ग्रोथ रही है. इंडस्ट्री सपोर्ट और कंपनी के स्पेशल इनीशिएटिव्स के दम पर नियर और लॉन्ग टर्म ग्रोथ का अनुमान पॉजिटिव है.
Goldman Sachs ने Titan पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3175 रुपये रखा है. ज्वैलरी सेल्स ग्रोथ अनमान से बेहतर है. 4 साल की CAGR सुधरकर 23 फीसदी हो गई. सालाना आधार पर वॉचेज एंड वीयरेबल्स की रेवेन्यू ग्रोथ 13 फीसदी, आईकेयर की 10 फीसदी, कैरेटलेन की 32 फीसदी और फ्रेगरेंसेस एंड एक्सेसरीज की रेवेन्यू 11 फीसदी दर्ज की गई.
Titan: 5 साल में 275% दे चुका है रिटर्न
टाइटन का शेयर टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. लंबी अवधि में इस शेयर में निवेशकों को डबल-ट्रिपल रिटर्न मिला है. बीते 5 साल का रिटर्न करीब 275 फीसदी रहा है. यानी 5 साल में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 3.75 लाख से ज्यादा है. 13 जुलाई 2018 को शेयर का भाव 838.70 रुपये पर था. 2023 में अब तक यह शेयर करीब 23 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST