Tata Group का ये स्टॉक कराएगा तगड़ी कमाई, 5 साल में 300% मिला रिटर्न; Q2 अपडेट के बाद आया नया टारगेट
Tata Group Stock: Q2 अपडेट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस Titan में निवेश की सलाह दे रहे हैं. लंबी अवधि में इस शेयर में निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Tata Group stock Titan
Tata Group stock Titan
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की 'जेम्स' कहलाने वाली टाइटन (Titan) के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दमदार बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. कंपनी की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 20 फीसदी रही है. सभी सेगमेंट में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. सोमवार (9 अक्टूबर) के शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयर में दबाव देखने को मिला. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. लंबी अवधि में इस शेयर में निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Titan: क्या है टारगेट
मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन कंपनी पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3500 से बढ़ाकर 3600 रुपये किया है. Q2 बिजनेस अपडेट पर ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी/ वॉचेज समेत सभी सेगमेंट में दमदार डिमांड रही. फेस्टिव सीजन के चलते 3Q में भी तगड़ी डिमांड बनी रह सकती है.
CLSA ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3270 से बढ़ाकर 3540 रुपये किया है. ज्वैलरी सेगमेंट (ex-bullion) की ग्रोथ 20 फीसदी (YoY) रही है. खरीदारों में भी डबल डिजिट की ग्रोथ रही है. वेडिंग सीजन और हाई वैल्यू डिमांड रही. कंपनी एक्सचेंज प्रोग्राम और कंज्यूमर ऑफर्स में लगातार निवेश किया है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 3260 से बढ़ाकर 3450 किया है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की टाइटन के शेयर में खरीदारी की सलाह है. टारगेट 3250 से बढ़ाकर 3425 किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 3795 के लक्ष्य के साथ शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ हासिल की है. 6 अक्टूबर 2023 को शेयर 3310 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 15 फीसदी का उछाल आ सकता है.
Titan: 5 साल में 300% रिटर्न
टाइटन का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा है. यानी, 5 साल में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 4 लाख रुपये से ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 3352 रुपए है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है.
Titan: Q2 में कैसा रहा बिजनेस
टाइटन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 20% (YoY) रही है.. कंपनी ने Q2 में 81 नए स्टोर खोले जिसकी मदद से कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ज्वैलरी वर्टिकल में सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 19 फीसदी रहा. वॉच एंड वियरेबल्स वर्टिकल का रेवन्यू ग्रोथ 32 फीसदी, आई केयर वर्टिकल का ग्रोथ 12 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ 29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कैरेटलेन के रेवेन्यू में 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.
जुलाई-सितंबर तिमाही में ज्वैलरी सेगमेंट में 39 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 598 हो गई. वॉच वर्टिकल में 20 नए स्टोर खोले गए और स्टोर की कुल संख्या 1051 हो गई. आई केयर वर्टिकल में 5, इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल में 4 नए स्टोर खोले गए. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर 68 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2613 रही. कैरेटलेन के 13 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 246 हो गई. इस तरह Q2 में अलग-अलग बिजनेस के लिए 81 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST