Tata Motors के स्टॉक्स में होगी कमाई? 34% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव, Q3 बिजनेस अपडेट के बाद चेक करें TGT
Tata Motors Stock Price: तिमाही बिजनेस (Q3FY23) अपडेट के बाद स्टॉक्स में पॉजिटिव मोमेंटम बना है और ब्रोकरेज हाउसेस टाटा मोटर्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
(File Image)
(File Image)
Tata Motors Stock Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स के स्टॉक्स में मंगलवार (10 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही सेल्स नंबर जारी किए हैं. ग्लोबल सेल्स में 13 फीसदी की तेजी है. JLR के होलसेल नंबर में भी 15 फीसदी की तेजी आई है. तिमाही बिजनेस अपडेट के बाद स्टॉक्स में पॉजिटिव मोमेंटम बना है और ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा मोटर्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. टाटा मोटर्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 2 साल का रिटर्न देखें तो शेयर में करीब 100 फीसदी का रिटर्न रहा है. हालांकि, बीते एक साल में शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA ने टाटा मोटर्स पर रेटिंग आउटपरफॉर्म से अपग्रेड कर Buy कर दी है. टारगेट भी 500 से बढ़ाकर 512 रुपये कर दिया है. ब्रोकेरज का कहना है कि तीसरी तिमाही में JLR के होलसेल वॉल्यूम में सुधार हुआ है. तिमाही आधार पर 6 फीसदी और सालाना आधार पर 15 फीसदी की ग्रोथ रही है. वॉल्यूम ग्रोथ के चलते जेएलआर का मार्जिन प्रोफाइल बेहतर होगा. वहीं, कमोडिटी कॉस्ट कम होने और कीमतें बढ़ने से पैसेंजर व्हीकल्स और कॉमर्शियल व्हीकल्स का बिजनेस मार्जिन भी बेहतर होगा.
Morgan Stanley ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 502 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि जेएलआर GBP400 mn+ FCF जेनरेट करेगी. ऊंची ब्याज दरों के चलते ग्लोबल PV डिमांड में रिस्क बना रहेगा. वहीं, JP Morgan ने टाटा मोटर्स पर 400 के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' राय बनाएरखी है. Macquarie ने टाटा मोटर्स पर 493 के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाटा मोटर्स के तीनों बिजनेस सेगमेंट में रिकवरी मोड में हैं. भारत के CV बिजनेस में साइक्लिक रिकवरी जबकि PV बिजनेस में स्ट्रक्चरल रिकवरी देखी जा रही है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 520 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Tata Motors: आगे 34% का रिटर्न!
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
टाटा मोटर्स का बीते एक साल में अभी तक का रिटर्न निगेटिव रहा है. लेकिन, जनवरी 2021 से जनवरी 2023 का रिटर्न चार्ट देखें, तो स्टॉक में करीब 100 फीसदी का रिटर्न बना है. 8 जनवरी 2021 को टाटा मोटर्स का भाव 198 रुपये पर था. वहीं, 9 जनवरी 2023 का भाव 389 रुपये पर था. इस तरह करीब 96 फीसदी का बीते 2 साल में निकला है.
तिमाही बिजनेस अपडेट (Q3FY23) के बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक पर सबसे ज्यादा बुलिश टारगेट मोतीलाल ओसवाल ने 520 रुपये का रखा है. इस तरह सोमवार (9 जनवरी 2023) के भाव से आगे शेयर में 34 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST