Tata Group का ये 'जेम्स' अभी और भरेगा जेब, स्टॉक में Buy की सलाह; 5 साल में ₹1 लाख के बना चुका है ₹3 लाख
Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंपनी मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. बीते 6 महीने में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर करीब 28 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) में आगे और तेजी आने की उम्मीद है. निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहे इस शेयर का आउटलुक बेहर नजर आ रहा है. कंपनी मैनेजमेंट को भरोसा है कि कंपनी अपने 5 साल के टारगेट को हासिल करने के लिए तैयार है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंपनी मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. बीते 6 महीने में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर करीब 28 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, 5 साल में इस शेयर ने 1 लाख के करीब 3 लाख बना दिए हैं.
Titan में आगे करीब 15% का रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी लिमिटेड पर खरीदारी (Buy on Titan) की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2910 रुपये रखा है.19 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 2520 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. Titan का इस साल अब तक का रिटर्न देखें, तो यह करीब फ्लैट रहा है. वहीं, पिछले 5 साल में स्टॉक का रिटर्न करीब 195 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख लगाए, तो आज उसकी वैल्यू करीब 3 लाख रुपये है.
Titan: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मैनेजमेंट से मुलाकात में मई 2022 में इन्वेस्टर डे पर कंपनी की ओर से तय किए टारगेट को हासिल के लिए स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट पर चर्चा हुई. मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने 5-ईयर टारगेट को हासिल करने के लिए तैयार है. कंपनी के तनिष्क की परफॉर्मेंस दमदार है. इसके अलावा ज्वैलरी के अन्य ब्रांड जोया, कैरेटलेन, मिया में भी उत्साहजनक ग्रोथ दिखाई दे रही है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि ज्वैलरी सेगमेंट प्री-कोविड सेल्स हासिल करने की पूरी संभावना है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
ब्रोकरेज का कहना है कि वीयरेबल्स सेगमेंट से भी कंपनी को अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. इस सेगमेंट में कंपनी का 20 फीसदी सीएजीआर का टारगेट है. कंपनी की नजर प्रीमियम वीयरेबल्स सेगमेंट पर है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि EBITDA लेवल के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी के 5 साल के ग्रोथ प्लान के शुरुआती सालों में हायर एसेट इंटेंसिटी के चलते हमारे FY23/FY24 EPS में करीब 3%/5% की गिरावट है. भारत के लॉर्जकैप कंजम्शन स्पेस में टाइटन एक आकर्षक निवेश ऑप्शन है. कंपनी में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ की संभावनाए हैं. लंबी अवधि में करीब 20 फीसदी की कम्पाउंडिंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 AM IST