TCS: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक खरीदें या बेचें? कैसे बनाएं आगे की स्ट्रैटेजी, चेक कर लें अगला टारगेट
TCS Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने TCS के स्टॉक पर निवेश स्टैटजी जारी की है. पिछले साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न है.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
TCS Share Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मंगलवार (10 जनवरी) को टीसीएस के शेयर में शुरुआती सेशन में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. Q3FY23 के दौरान कंपनी की इनकम 19 फीसदी और मुनाफा 11 फीसदी बढ़ा है. TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने TCS के स्टॉक पर निवेश स्टैटजी जारी की है. पिछले एक साल की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न है.
TCS: क्या है ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
CLSA ने TCS पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. टागरेट 3500 से बढ़ाकर 3550 किया है. जेफरीज ने टीसीएस पर 'होल्ड' की राय बनाए रखी है. टारगेट 3500 का है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नियर टर्म आउटलुक अच्छा नहीं है लेकिन नई डील से बेहतर होने की उम्मीद है. बुक टू बिल रेश्यो घटा है. नेट हायरिंग निगेटिव रही है.
JP Morgan ने टीसीएस पर 'अंडरवेट' की रेटिंग मेन्टेन की है. टारगेट 3000 रखा है. ब्रोकरेज ने नियर टर्म आउटलुक पर चिंता जताई है. स्टॉक प्री-कोविड 5/10 साल के औसत से 30 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जोकि खराब मैक्रो और ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए वाजिब नहीं है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
मॉर्गन स्टैनली ने TCS पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 3350 का रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि Q3 में पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर्स ने एकदूसरे को बैलेंस किया. रेवेन्यू अनुमान से बेतर रहा, लेकिन कमजोर बुक टू बिल रेश्यो निगेटिव रहा. इसी तरह, नॉर्थ अमेरिका पर कंस्ट्रक्टिव कमेंटी पॉजिटव रहा, जबकि यूरोप का कमजोर आउटलुक कंपनी के लिए निगेटिव रहा. मार्जिन्स अनुमान से कमजोर रहे हालांकि Q4 का बेहतर आउटलुक पॉजिटव है.
HSBC ने टीसीएस पर 'होल्ड' की राय बरकरार रखी है. हालांकि टारगेट 3350 से बढ़ाकर 3440 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. वहीं, क्रेडिट सुईस ने टीसीएस के स्टॉक पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 3300 से बढ़ाकर 3360 रुपये किया है.
Citi ने TCS पर 'सेल' की राय दी है. टारगेट 2990 रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि 3Q उम्मीद के मुताबिक है. रीजनल और अन्य मार्केट में एडजस्टेड ग्रोथ भी अनुमान के मुताबिक रही है. 3Q में बुक टू बिल 1.1x पर रहा जोकि FY22 में 1.35 है.
यहां यह बता दें, बुक टू वैल्यु रेश्यो किसी कंपनी का एक निश्चित अवधि में गुड्स एंड सर्विसेज की बिलिंग के मुकाबले इसी अवधि में मिले नए ऑर्डर की वैल्यु को दर्शाता है.
TCS: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
TCS ने सोमवार को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर किए. कंपनी का कंसो मुनाफा 10,883 करोड़ रुपये रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में 9,806 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष का तीसरा अंतरिम डिविडेंड (8 रुपये) दिया है. इसके अलावा 67 रुपये स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आने वाली आय 58,229 करोड़ रुपये रही, जो कि सालभर पहले सामान तिमाही में 48,885 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.11% ज्यादा है. कंस्टेंट करेंसी के लिहाज से देखें तो सालाना आधार पर आय में 13.5% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST