Expert Stocks: शॉर्ट टर्म में कमाएं तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने सुझाए दो तगड़े स्टॉक्स, सुस्त बाजार में होगी बंपर कमाई
सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि इस तिमाही कई अहम कस्टमर जोड़े. साथ ही सितंबर तिमाही अबतक के सबसे बेहतर तिमाहियों में से एक है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 94 फीसदी बढ़ा है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन सुस्ती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयरों में तगड़े एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट ने दो दमदार क्वालिटी वाले स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकती हैं.
शॉर्ट टर्म के लिए 2 शेयरों पर बुलिश
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने रूट मोबाइल (Route Mobile) पर खरीदारी की राय दी है. OTT प्लेयर्स और मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को क्लाउड कम्युनिकेशन प्लैटफॉर्म मुहैया करती है. इसके तहत मैसेजिंग, वॉइस और ईमेल के लिए स्मार्ट सॉल्युशंस सर्विसेज देती है. दुनियाभर के 20 जगहों पर कंपनी की मौजूदगी है. ये उन चुनिंदा न्यू एज कंपनियों में जो कैश बर्न नहीं करती है. रूट मोबाइल कई सारी छोटी-छोटी का अधिग्रहण भी करती रहती है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Route Mobile और Shree Digvijay Cement को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/USrGXiC5ny
सितंबर तिमाही में दमदार नहीं नतीजे
सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि इस तिमाही कई अहम कस्टमर जोड़े. साथ ही सितंबर तिमाही अबतक के सबसे बेहतर तिमाहियों में से एक है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 94 फीसदी बढ़ा है. EBITDA में 77 फीसदी, मार्जिन 12.9 फीसदी बढ़े हैं. मुनाफा भी बढ़कर 72 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 42 करोड़ रुपए था.
कंपनी पर विदेशी निवेशक भी बुलिश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
रूट मोबाइल में FIIs और DIIs की भी हिस्सेदारी है, जिनकी कंपनी में 28 फीसदी हिस्सेदारी है. दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की 2.69 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी इसी साल अगस्त महीने में बायबैक भी पूरी किया है. शेयर भी अपने हाल की ऊंचाई से काफी टूटा चुका है. ऐसे में शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 1400 रुपए और स्टॉप लॉस 1300 रुपए का होगा.
सीमेंट सेक्टर में मिडकैप स्टॉक पसंद
विकास सेठी ने दूसरा स्टॉक सीमेंट सेक्टर से पिक किया है. उन्होंने श्री दिग्वियज सीमेंट (Shree Digvijay Cement) पर खरीदारी की राय दी है. यह सीमेंट कंपनी ट्रू नोट फंड द्वारा प्रोमोटेड कंपनी है. इसमें एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल सिंघवी हैं, जिनको सीमेंट सेक्टर काफी अनुभव है. उन्होंने अंबुजा सीमेंट के साथ लंबे समय तक काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गुजरात बेस्ड सीमेंट पर खरीदारी की राय
श्री दिग्विजय सीमेंट की सालाना क्षमता 1.2 मिलियन टन है. कंपनी का सीमेंट ब्रांड कमल ब्रांड है, जो कि गुजरात में काफी प्रसिद्द नाम है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत है. वित्तीय स्थिति भी काफी दमदार है. अंबुजा, ACC समेत अन्य सीमेंट कंपनियों में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. खासकर मिड कैप सीमेंट शेयरों में तेजी जारी रहने वाली है. ऐसे में श्री दिग्विजय सीमेंट पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 72 रुपए का टारगेट और 64 रुपए का स्टॉप लॉस है.
04:45 PM IST