बाजार की उठापटक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लें ये 3 Midcap Stocks
Midcap Stocks to BUY: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इन 3 Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (24 अक्टूबर) को भी उतार-चढ़ाव वाला माहौल रहा. दायरे में कारोबार के बाद बाजार फिर से गिरावट पर बंद हुए. एक दिन की रिकवरी के बाद ब्रॉडर मार्केट फिर से दबाव में नजर आए. हालांकि, अच्छी बात है कि बाजार में गिरावट का गैप पहले से कम हुआ है. इस बीच बढ़िया क्वॉलिटी वाले स्टॉक्स में खरीदारी की राय भी आ रही है. बाजार की उठापटक के बीच भी बाजार में अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयरों में कमाई के मौके बन रहे हैं.
अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इन 3 Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है.
Short Term- SKF India
शॉर्ट टर्म के लिहाज से SKF India में खरीदारी की राय है. MNC कंपनी है. टारगेट 5500 रुपये का रहेगा. बेयरिंग एंड सर्विसेज़ इंडस्ट्री में काम करती है. सेक्टर में अच्छा पिकअप दिख रहा है. इंडस्ट्रियल्स डबल डिजिट ग्रोथ देख सकते हैं. मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. आय में 10% के CAGR से ग्रोथ देखी जा सकती है.
Positional Term- Sumitomo Chemical
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजीशनल पिक है केमिकल स्टॉक- Sumitomo Chemical. क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस में है. 10% का मार्केट शेयर है. सामान्य मॉनसून और डबल डिजिट ग्रोथ से अच्छा आउटलुक है. हाल ही में तीन मॉलिक्यूल्स के रजिस्ट्रेशन मिले हैं, जिन्हें कंपनी खरीफ सीजन से लॉन्च करेगी. पिछले साल के लॉन्च हुए प्रॉडक्ट्स का अच्छा फायदा मिल सकता है. मुनाफा 36% CAGR से बढ़ सकता है. 570 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की राय बन रही है.
Long Term- Amber Enterprises
लॉन्ग टर्म के लिए Amber Enterprises में खरीदारी की सलाह है. नतीजों के बाद टारगेट रिवाइज किए हैं. हाल ही में स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा था. रूम एसी सेगमेंट में कंपनी काम करती है. इस सेगमेंट में FY24 में 27% का मार्केट शेयर है. रिटर्न रेशियो 19% के पास काफी स्ट्रॉन्ग है. 8125 रुपये का नया टारगेट रहेगा. 80+ रेवेन्यू ग्रोथ रहा है. मार्जिन भी सुधार पर है. कंपनी प्रॉफिट में आ गई है. सप्लाई चेन इंप्रूव हो रही है. 70% के ऊपर अर्निंग ग्रोथ आ सकती है.
04:20 PM IST