Stocks to buy: 150 रुपए का यह शेयर भरेगा आपकी झोली, ब्रोकरेज ने कहा कि खरीद लो, 40% तक होगी कमाई
Stocks to buy: सितंबर तिमाही का रिजल्ट आखिरी चरण में है. ब्रोकरेज फर्म्स ने अलग-अलग स्टॉक को लेकर अपनी राय दी है. Sharekhan ने 150 रुपए के इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. इसमें 40 परसेंट तक का उछाल संभव है.
Stocks to buy: सितंबर तिमाही का रिजल्ट आखिरी चरण में है. जिस तरह का रिजल्ट आया है और कंपनी का आउटलुक कैसा रहने वाला है, इस आधार पर ब्रोकरेज फर्म्स ने अलग-अलग कंपनी में निवेश और निवेश से बाहर निकलने की सलाह दी है. रिटेल निवेशकों की बात करें तो वे छोटे शेयरों की तलाश में रहते हैं जहां मोटा रिटर्न मिल सके. ऐसे निवेशकों के लिए Sharekhan 150 रुपए की कीमत वाले एक शेयर में निवेश की सलाह दी है.
ई-मोबिलिटी का आउटलुक मजबूत
इस कंपनी का नाम है ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton). ब्रोकरेज ने कहा कि न्यू बिजनेस में लगातार विस्तार देखा जा रहा है. ई-मोबिलिटी बिजनेस का आउटलुक मजबूत है. रीटेल बिजनेस का विस्तार हो रहा है और इंजन बिजनेस ट्रैक पर लौट रहा है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी का मैनेजमेंट बिजनेस को डायवर्सिफाई करने के लिए एक्टिव है. कंपनी का फोकस ई-मोबिलिटी पर है. वित्त वर्ष 2021-24 के बीच कंपनी का रेवेन्यू CAGR 22.3 फीसदी रहने का अनुमान है. मार्जिन में भी सुधार देखा जा रहा है.
जानिए टारगेट प्राइस
वर्तमान में यह शेयर 151 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 212 रुपए रखा गा है जो 40 फीसदी से ज्यादा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 129 रुपए का और उच्चतम स्तर 259 रुपए का है. प्रदर्शन की बात करें तो इस शेयर ने बीते तीन महीने में 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है.
सितंबर तिमाही का रिजल्ट कैसा रहा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सितंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट सेल्स 698 करोड़ का रहा. सालाना आधार पर इसमें 87 फीसदी का उछाल आया है. नेट प्रॉफिट 224 फीसदी उछाल के साथ 28.88 करोड़ रहा. EBITDA 1530 फीसदी उछाल के साथ 57.89 करोड़ रहा. अर्निंग पर शेयर 1.01 रुपए से बढ़कर 1.25 रुपए पर पहुंच गया है.
कंपनी के लिए सकारात्मक क्या है?
डायवर्सिफिकेशन से कंपनी को काफी फायदा मिलता दिख रहा है. टोटल रेवेन्यू में न्यू बिजनेस का कंट्रीब्यूशन सालाना आधार पर 43 फीसदी से बढ़कर 59 फीसदी पर पहुंच गया है. ई-मोबिलिटी का EBIT 4.1 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का उछाल आया है. ऑटो इंजन की क्षमता में सालाना आधार पर 87 फीसदी का उछाल आया है और यह 16207 यूनिट रहा है. मैनेजमेंट बिजनेस ग्रोथ को लेकर ऑप्टिमिस्टिक है.
Zee Business लाइव टीवी
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:10 PM IST