Stocks to buy: गिरते बाजार में भी ये शेयर देगा 33% का तगड़ा रिटर्न! ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी का राय, जानिए क्या है टारगेट
सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक ने दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 42 फीसदी घटकर 758.70 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 1310 करोड़ रुपए था.
शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी के बाद गुरुवार को हल्की कमजोरी है. निफ्टी 17500 के असह स्तरों से नीचे कारोबार कर रहा है. कमजोर बाजार में क्वालिटी शेयरों की खरीदारी कर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने सीमेंट सेक्टर से एक शेयर चुना है, जो अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) है. कंपनी ने 19 अक्टूबर को ही बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं.
अल्ट्राटेक सीमेंट पर CLSA
ब्रोकरेज के मुताबिक सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑपरेटिंग प्रदर्शन और मुनाफा अच्छा है. ओवरऑल नतीजे भी अनुमान के मुताबिक ही रहे. डिमांड आउटलुक भी मजबूत है. ऐसे में शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय बरकरार है. शेयर पर 7200 रुपए का टारगेट है. मौजूदा साइकल के लिहाज से पीयर्स कंपनियों में सबसे बेहतर स्थिति में है.
मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley)
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय मजबूत रही. इसके अलावा कामकाजी मुनाफा भी अनुमान से ज्यादा रहा. भारतीय सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर पसंदीदा है. शेयर पर ओवरवेट की राय है. साथ ही 8500 रुपए का टारगेट भी है.
BOFA की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी अल्ट्राटेक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. शेयर पर 7600 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी के मुनाफे और डिमांड में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि, प्रति टम कामकाजी मुनाफा थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन सेक्टर की अन्य कंपनियों से बेहतर है. वॉल्यूम आउटलुक अभी भी मजबूत है. दूसरी छमाही में कंपनी प्राइस हाइक कर सकती है. इसका फायदा कंपनी को होगा.
सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक का प्रदर्शन
सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक ने दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 42 फीसदी घटकर 758.70 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 1310 करोड़ रुपए था. एनर्जी लागत 58 फीसदी और कच्चे माल की लागत 18 फीसदी बढ़ी है. कुल खर्च 12,934.27 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 10,209.43 करोड़ रुपए था. हालांकि, घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 9.6 फीसदी बढ़ी है.
02:45 PM IST