India Cements में 32.72% हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटेक सीमेंट, बोर्ड ने दी मंजूरी, इतने करोड़ में होगी डील
UltraTech Cement Share: अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर मंजूरी दे दी है. यह खरीदारी इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से की जाएगी.
UltraTech Cement Share: आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 32.72 फीसदी इक्विटी स्टेक खरीदेगी. अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर मंजूरी दे दी है. यह खरीदारी इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से की जाएगी. 26 जुलाई को अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.01 फीसदी बढ़कर 11679.25 के स्तर पर बंद हुआ.
UltraTech Cement: कितने करोड़ में होगा सौदा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स में प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों से 32.72% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इसके बाद 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ओपन ऑफर शुरू होगा. ओपन ऑफर सभी रेगुलेशन अप्रूवल हासिल करने के बाद किया जाएगा. अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- ₹540 तक जाएगा ये Stock, नतीजों के बाद BUY का मौका, 12-18 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
UltraTech Cement Q1 Results
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सीमेंट कंपनी का मुनाफा सपाट रहा है. कंपनी को इस तिमाही में 1,696 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल इस तिमाही में मुनाफा 1,688 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में 2 फीसदी बढ़कर 18,069,56 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,737.10 करोड़ रुपये थी.
UltraTech Cement Share History
देश की सबसे बड़ी सीमेंट का शेयर एक साल में 40 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 5 और 6 महीने में 17 फीसदी उछला है. इस साल अल्ट्राटेक का शेयर 12% चढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 12,078.15 है, जो इसने 2 जुलाई 2024 को बनाया. 52 वीक लो 7,940.55 है. सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 3,37,176.82 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 15 दिनों में ये 5 शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न, जानें टारगेट, एंट्री रेंज
01:47 PM IST