Ultratech बन जाएगी India Cements की प्रमोटर, अधिग्रहण की घोषणा के बाद शेयरों में हलचल, 1 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक
Ultratech-India Cements: Ultratech Cement की ओर से एक बार फिर से India Cements में हिस्सेदारी की खबरों पर स्टॉक्स चर्चा में हैं. कंपनी ने जून में India Cements में फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट किया था, इसके बाद अब ये लगभग 33% की हिस्सेदारी खरीद रही है. इतना ही कंपनी के पास अधिग्रहण की डील के बाद India Cements में मालिकाना हिस्सेदारी हो जाएगी, यानी कि अब ये कंपनी की प्रमोटर भी बन जाएगी.
Ultratech-India Cements: सीमेंट इंडस्ट्री में लगातार हलचल बनी हुई है. Aditya Birla Group की दिग्गज कंपनी Ultratech Cement की ओर से एक बार फिर से India Cements में हिस्सेदारी की खबरों पर स्टॉक्स चर्चा में हैं. कंपनी ने जून में India Cements में फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट किया था, इसके बाद अब ये लगभग 33% की हिस्सेदारी खरीद रही है. इतना ही कंपनी के पास अधिग्रहण की डील के बाद India Cements में मालिकाना हिस्सेदारी हो जाएगी, यानी कि अब ये कंपनी की प्रमोटर भी बन जाएगी.
Ultratech-India Cements Deal
दरअसल, Ultratech Cement, India Cement में 10.14 Cr शेयर (32.72%) हिस्सा खरीद रही है, इसकी घोषणा कल हो चुकी है. इस डील के तहत 390 रुपये/शेयर के भाव पर कुल 3,954 करोड़ में ये हिस्सेदारी खरीदी जाएगी. कंपनी अधिग्रहण के बाद इंडिया सीमेंट्स में प्रोमोटर बन जाएगी. इंडिया सीमेंट्स में अतिरिक्त 26% हिस्सा खरीद के लिए 390 रुपये/शेयर पर ओपन ऑफर आएगा, जिसके तहत कंपनी India Cements का 8.05 करोड़ (Open Offer Size: 3142 cr) इक्विटी शेयर खरीदेगी. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इसने प्रमोटर्स - श्रीनिवासन एन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ और एस के अशोक बालाजे से 28.42 प्रतिशत हिस्सेदारी और श्री शारदा लॉजिस्टिक्स से 4.30 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए शेयर खरीद समझौते किए हैं.
क्यों इतनी बड़ी डील कर रहा है Ultratech Cement?
दरअसल, कंपनी के इस कदम का उद्देश्य दक्षिण भारत के बाजार, विशेषकर तमिलनाडु में अल्ट्राटेक का विस्तार करना है. अभी India Cements में कंपनी का 22.77% हिस्सा है, जिसका जून में अधिग्रहण किया था. इस खरीदारी के बाद अल्ट्राटेक की इंडिया कमेंट्स में कुल 55% की हिस्सेदारी होगी. India Cement में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग 28.43% है. मुख्य प्रमोटर्स में EWS Finance & Investments Private शामिल है.
India Cements Share Price
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बता दें कि जून में Ultratech Cement ने इंडिया सीमेंट में 7.06 करोड़ (22.77%) शेयरों का अधिग्रहण किया था.268 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 1889 करोड़ में शेयर्स का अधिग्रहण किया था. उस वक्त कंपनी का शेयर प्राइस 229 रुपये के आसपास था, लेकिन तबसे ये 40% से ज्यादा ऊपर चढ़ चुका है, यानी एक महीने में इसने इतना गेन किया अभी स्टॉक 377 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. वहीं, Ultratech के शेयरों पर नजर डालें तो स्टॉक में बहुत ताबड़तोड़ तेजी तो नहीं है. पिछले 1 महीने में ये 1.20% की गिरावट पर ही है, लेकिन हां, पिछले 6 महीने में ये 14% ऊपर जरूर चढ़ा है. अभी स्टॉक 11,758 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
11:37 AM IST