इन 5 बड़ी कंपनियों के आए नतीजे, जानिए किसे हुआ मुनाफा, किसका घटा घाटा
Q2 Results: बाजार की 5 बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी हुए. इनमें इंश्योरेंस, टायर, सीमेंट, गार्मेंट्स और फैशन सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
Q2 Results: शेयर बाजार शुक्रवार (8 नवंबर) को गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 51 अंक गिरकर 24,148 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 79,486 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 355 अंक गिरकर 51,561 पर बंद हुआ. कमजोर बाजार के बीच लिस्टेड कंपनियों के नतीजों का दौरा जारी है. बाजार की 5 बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी हुए. इनमें इंश्योरेंस, टायर, सीमेंट, गार्मेंट्स और फैशन सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
Shriram Life Q2 Results: ₹23 करोड़ का नेट प्रॉफिट
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Shriram Life Insurance Company) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपये रहा है. SLIC ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 96% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2.83 लाख व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियां बेची हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने 1.44 लाख पॉलिसियां बेची थीं. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका नेट प्रॉफिट 50 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 70 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- खेती से 7 गुना मुनाफा कमाने की खास तकनीक, जानिए कैसे कम खेत से मोटी कमाई कर रहे हैं ये किसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का नई पॉलिसियों की बिक्री से प्रीमियम 19% बढ़कर 715 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 603 करोड़ रुपये था. श्रीराम समूह और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम समूह के संयुक्त उद्यम (जेवी) एसएलआईसी के पास चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) 21% बढ़कर 12,310 करोड़ रुपये रहीं, जो पिछले साल सितंबर के अंत में 10,146 करोड़ रुपये थीं.
India Cements Q2 Results: घाटा बढ़कर 339 करोड़ रुपये
इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) का कंसोलिडेटेड नेट लॉस चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में बढ़कर 339.13 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 80.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. आईसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.4% गिरकर 1,031.80 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,264.39 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ ये Stock, सालभर में मिला 95% रिटर्न
आईसीएल में प्रतिद्वंद्वी आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 3.8% घटकर 1,322.98 करोड़ रुपये रहा है. आईसीएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) 6.41 प्रतिशत गिरकर 1,190.75 करोड़ रुपये रही है.
MRF Q2 Results: नेट प्रॉफिट 19% घटा
टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19% गिरकर 470.70 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 586.60 करोड़ रुपये रहा था. एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10% बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपये थी. एकल आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 20% घटकर 455.43 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.93 करोड़ रुपये था. कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय सितंबर तिमाही में 11.1% बढ़कर 6,760.37 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,087.56 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें- 5-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 Stocks, खरीदें
Page Industries Q2 Results: मुनाफा 30% बढ़ा
गारमेंट बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 195.25 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट 150.27 करोड़ रुपये रहा था. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIL) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 11.06% बढ़कर 1,246.27 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,122.11 करोड़ रुपये थी. पीआईएल ने अपने आय विवरण में कहा, बिक्री मात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में 6.7% की बढ़ोतरी हुई, जो 5.52 करोड़ ‘पीस’ तक पहुंच गई.
पेज इंडस्ट्रीज का कुल व्यय दूसरी तिमाही में 7.54% बढ़कर 998.34 करोड़ रुपये रहा. कुल आय (जिसमें अन्य आय तथा वित्त आय शामिल है) इस दौरान 11.9% बढ़कर 1,260.82 करोड़ रुपये हो गई.
Aditya Birla Fashion Q2 Results: ₹214.7 करोड़ रुपये का नेट लॉस
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड को जुलाई-सितंबर तिमाही में 214.70 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल समान अवधि में उसे 200.34 करोड़ रुपये का घटा हुआ था. आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3,643.86 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,226.44 करोड़ रुपये थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में ‘मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल’ खंड उका राजस्व 1,861.75 करोड़ रुपये, पैंटालून्स से राजस्व 4,082.16 करोड़ रुपये और एथनिक और अन्य व्यवसाय से 755.42 करोड़ रुपये रहा. इसने हाल ही में मदुरा कारोबार को एबीएलबीएल नामक एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विलय करने की घोषणा की है.
इसके अलावा, Proventus Agrocom का मुनाफा फाइनेंशियलन ईयर 2024 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 86 फीसदी बढ़कर 4.86 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कंसो रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये पहुंच गया. ProV ब्रॉन्ड रेवेन्यू सेल्स इस दौरान 49 फीसदी बढ़कर 213.15 करोड़ रुपये हो गया. जबकि EBITDA पहली छमाही में सालाना बेसिस पर 4.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.16 करोड़ रुपये हो गया.
04:25 PM IST