नए साल में सस्ती फ्लाइट का ये है तगड़ा जुगाड़, यहां मिलेगी सिर्फ 1448 रुपये में फ्लाइट टिकट
Air India Express New Year Sale: पैसेंजर्स को सस्ती फ्लाइट देने के लिए Air India Express न्यू ईयर सेल लेकर आई है. जिसमें सिर्फ 1448 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट बुक करते हैं.
Air India Express New Year Sale: पैसेंजर्स को सस्ती फ्लाइट देने के लिए Air India Express न्यू ईयर सेल लेकर आई है. जिसमें सिर्फ 1448 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट बुक करते हैं. इस ऑफर में सभी मेजर बुकिंग डेस्टिनेशन के लिए आपको फ्लाइट टिकट मिल जाएगी. पैसेंजर्स के लिए ये न्यू ईयर सेल ( Air India Express New Year Sale) 5 जनवरी, 2025 तक बुकिंग के लिए ओपेन है. इसमें आप 8 जनवरी, 2025 से लेकर 20 सितंबर, 2025 तक ट्रैवल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
सिर्फ 1448 रुपये में मिल रहा फ्लाइट टिकट
Air India Express ने अपने पैसेंजर्स के लिए ₹1448 की शुरुआती कीमत के साथ फ्लाइट टिकट का ऐलान किया है. ये स्पेशल न्यू ईयर ऑफर स्पेशल एक्सप्रेस लाइट (Xpress Lite) पर है. एयरलाइन Airindiaexpress.com पर लॉग-इन मेंबर्स को 'जीरो सुविधा शुल्क' भी दिया जाएगा.
New Year, New Adventures! 🎉
— Air India Express (@AirIndiaX) December 31, 2024
Kickstart 2025 with unbeatable savings:
✈ Xpress Lite fares from ₹1448 + Zero Convenience Fee, for logged-in members only on https://t.co/rMBTOFB9H1
✈ Xpress Value fares from ₹1599 across all major booking channels.
✈ 25% off Xpress Biz fares,… pic.twitter.com/RykUVRGrSc
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Xpress Value पर पैसेंजर्स को सिर्फ 1599 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके अलावा एक्सप्रेस बिज़ किराए पर 'गॉरमेयर' भोजन, सीटें और एक्सप्रेस अहेड प्राथमिकता सेवाओं पर 25% की छूट मिलने वाली है.
03:50 PM IST