India Cements ने लगाई 'बेलगाम दौड़', फिर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर; Ultratech Cement खरीदेगी 23% हिस्सा
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jun 27, 2024 02:46 PM IST
India Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर के शेयरों पर लगातार फोकस बना हुआ है और इस बाजार में एक Cement Stock है जो लगातार दौड़ लगा रहा है, वो है- India Cements. इस स्टॉक ने बुधवार को भी अपना 52 हफ्तों का नया हाई छुआ था और आज भी इसमें 52 हफ्तों का नया हाई बना है. स्टॉक आज लगभग 14% ऊपर चढ़ा और 299 रुपये पर पहुंच गया.
1/5
Ultratech खरीदेगी हिस्सा
आज स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ultratech Cement की ओर से आया. दरअसल, Ultratech Cement ने इंडिया सीमेंट में 6.02 करोड़ शेयर्स (19.44%) का अधिग्रहण किया है. Rs 267/शेयर की कीमत पर अधिग्रहण हुआ है. कुल 1608.64 करोड़ में शेयरों पर डील हुई है. कंपनी आगे 3.4% हिस्सा ₹285/शेयर में खरीदेगी. कंपनी एक महीने में अधिग्रहण को पूरा करेगी. प्री-ओपन में India Cements में 20% इक्विटी का सौदा हुआ और 6.02 Cr शेयरों के कई सौदे होते दिखे. UltraTech ने India Cements में निवेश को फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट बताया है.
2/5
Ultratech ने की घोषणा
प्रमुख सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,885 करोड़ रुपये तक में खरीदने की घोषणा की है. अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में ‘‘इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’’ को मंजूरी दे दी है. कंपनी सूचना के अनुसार, यह सौदा ‘‘ 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ’’ होगा और यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है. वित्त वर्ष 2023-24 में इंडिया सीमेंट्स का कारोबार 5,112 करोड़ रुपये रहा था.
TRENDING NOW
3/5
Ultratech Cement ने की घोषणा
अल्ट्राटेक सीमेंट 1 महीने में अधिग्रहण को पूरा करेगी. यह नॉन-कंट्रोलिंग फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट इक्विटी शेयर का 23% हिस्सा है. अगर कैपेसिटी की बात करें तो Ultratech Cement के पास 146.16 मिलियन टन की क्षमता उपलब्ध है. वहीं, India Cement के पास 15.5 मिलियन टन की क्षमता उपलब्ध है. 20 अप्रैल, 2024 को Ultratech सीमेंट ने India सीमेंट की ग्राइंडिंग यूनिट का 315 करोड़ में अधिग्रहण किया था.
4/5