Stocks to buy: रिजल्ट के बाद शेयरखान ने 500 रुपए से कम के इन 5 स्टॉक्स को चुना, 22% तक रिटर्न का अनुमान
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और इन शेयरों में 22 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
Best Stocks to buy: आज शेयर बाजार में बंपर तेजी है. सेंसेक्स में 1100 अंकों का उछाल देखा जा रहा है. इस तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. आइए इन स्टॉक्स के प्रदर्शन, टारगेट प्राइस और सितंबर तिमाही के नतीजे के बारे में जानते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम Petronet LNG का है. इसके लिए टारगेट प्राइस 248 रुपए का है जो 17 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में PAT में तिमाही आधार पर 9 फीसदी की तेजी आई और यह 818 करोड़ का रहा. ब्रोकरेज के अनुमान से यह 25 फीसदी ज्यादा रहा. इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 190.25 रुपए और उच्चतम स्तर 239.35 रुपए है.
Gateway Distriparks के लिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Gateway Distriparks में खरीद की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 92 रुपए का रखा गया है जो 22 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. कंपनी की योजना अगले 18 महीने में 350 से 400 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर है. काशीपुर ICD यूनिट के अधिग्रहण के लिए कंपनी अपफ्रंट पेमेंट करेगी. कंपनी के वॉल्यूम में ओवरऑल 10 फीसदी की सालाना तेजी दर्ज की गई है, जबकि कर्ज में 77 करोड़ की कमी आई है. इस साल अब तक इस शेयर में 73 फीसदी की गिरावट आई है. यह शेयर 52 हफ्ते के न्यूनत स्तर के मुकाबले महज 17 फीसदी ज्यादा है.
Bajaj Consumer Care के लिए टारगेट प्राइस
Bajaj Consumer Care में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 185 रुपए का है जो करीब 22 फीसदी ज्यादा है. दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. महंगाई और प्रचार पर किए गए खर्च के कारण मार्जिन में 9.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 33 फीसदी की गिरावट आई है. इस शेयर में इस साल अब तक 21 फीसदी की गिरावट आई है.
Wonderla Holidays के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Wonderla Holidays में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 425 रुपए का रखा गया है जो 17 फीसदी से ज्यादा है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट शानदा रहा है. फुटफॉल 4.7 लाख रहा जो 2020 की समान तिमाही में 3.57 लाख रहा था. पर यूजर रेवेन्यू में 61 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1321 रुपए रहा. अगले 2-3 सालों में कंपनी का मानना है कि फुटफॉल में 1.5 गुना तेजी आएगी.
Prestige Estates में 20 फीसदी की तेजी संभव
Prestige Estates Projects को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव है. वर्तमान में यह शेयर 455 रुपए के स्तर पर है और इसमें 20 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. प्री सेल्स में सालाना आधार पर 4 गुना और तिमाही आधार पर 2 गुना उछाल आया है. कंसोलिडेटेड सेल्स और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 37 फीसदी और तिमाही आधार पर 34 फीसदी का उछाल आया है. चालू वित्त वर्ष लिए प्री सेल्स 12000 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:20 PM IST